Alex Hales ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा, सफल होने के बाद भी हुए बोर्ड पॉलिटिक्स का शिकार!

0

Alex Hales Retirement: 2023 क्रिकेट विश्व कप से पहले इंग्लैंड टीम को गुरुवार को बड़ा झटका लगा है. खबर है कि टीम के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स (Alex Hales) ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. हेल्स का ये फैसला क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद चौंकाने वाला है. बता दें कि 34 साल के हेल्स का अंतर्राष्ट्रीय करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा है और पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में होने के बावजूद उन्हें राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने का मौका नहीं मिल रहा था. वहीं फैंस का कहना है कि हेल्स का करियर बोर्ड पॉलिटिक्स के कारण बर्बाद हो गया.

संन्यास पर हेल्स ने कही ये बात

हेल्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. हेल्स ने अपने संन्यास पर कहा कि अपने देश के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलना सौभाग्य की बात है. मैंने कुछ यादें और दोस्ती जीवन भर के लिए बना ली हैं और मुझे लगता है कि यह आगे बढ़ने का सही समय है। इंग्लैंड की शर्ट पहनकर खेलते हुए मैंने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं.’ यह एक अद्भुत यात्रा रही है और मुझे खुशी है कि इंग्लैंड के लिए मेरा आखिरी मैच विश्व कप फाइनल जीतना था। बता दें कि हेल्स ने इंग्लैंड के लिए आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alex Hales (@alexhales1)

ये भी पढ़ें: Abhishek-Saiyami की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘Ghoomer’ का ट्रेलर आउट, पिता Amitabh ने शेयर किया वीडियो

हेल्स का अंतर्राष्ट्रीय करियर

एलेक्स हेल्स के अंतर्राष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने 70 वनडे मैचों की 67 पारियों में 2,419 रन बनाए, जिसमें 6 शतक शामिल हैं। वहीं हेल्स ने 75 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 2,074 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक शामिल है. इसके साथ ही इस खिलाड़ी के नाम 11 टेस्ट मैचों में 573 रन हैं.

ये भी पढ़ें: भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम के कप्तान का बोर्ड पर संगीन आरोप, कहा- ‘जीतने के बाद भी नहीं मिल रहा पैसा’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.