आसमान में मच गई अफरा-तफरी, करानी पड़ी विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, वजह जानकर रह जाएंगे दंग

0

Alaska Airlines Plane Window: जमीन पर तो कई बार अफरा-तफरी मचते हुए देखा और सुना होगा. लेकिन आसमान में पहली बार ऐसा होते देखा है. दरअसल अलास्का एयरलाइंस के एक विमान को ओरेगॉन में उस वक्त आपात स्थिति में उतारना पड़ा जब हजारों फीट की ऊंचाई पर विमान की एक खिड़की हवा में उड़ गई. वहीं इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. इस विमान में कुल 174 यात्री और 6 क्रू मेंबर्स सवार थे.

घटना की जांच शुरू

बता दें कि अलास्का एयरलाइन्स ने कहा है कि वह इस घटना की जांच कर रहा है. अलास्का एयरलाइन्स के अनुसार पोर्टलैंड, ओरेगन से कैलिफोर्निया के ओंटारियो के लिए अलास्का एयरलाइंस की उड़ान 1282 ने प्रस्थान के तुरंत बाद आज शाम एक घटना का अनुभव किया. विमान 174 मेहमानों और चालक दल के छह सदस्यों के साथ पोर्टलैंड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित तौर से वापस उतर गया.

ये भी पढ़ें- Congress ने लोकसभा चुनाव से पहले कसी कमर, पुरे देश के लिए बनाई पांच स्क्रीनिंग कमेटी

सभी यात्री सुरक्षित

बता दें कि यह विमान कनाडा के ऑनटेरियो जा रहा था. परंतु इसे पोर्टलैंड में ही आपात लैडिंग करनी पड़ी. विमान बनाने वाली कंपनी बोइंग एयरप्लेन्स ने कहा कि हमें अलास्का एयरलाइंस की फ्लाइट #AS1282 से जुड़ी घटना के बारे में जानकारी है. हम ज्यादा जानकारी जुटाने का काम कर रहे हैं. बोइंग की एक तकनीकी टीम जांच में सहयोग के लिए तैयार है. फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटअवेयर के आंकड़ों के मुताबिक, उड़ान के दौरान विमान 16,000 फीट की ऊंचाई पर था.

ये भी पढ़ें- ED पर हमले मामले में तीन FIR दर्ज, Giriraj Singh ने कसा तंज बोले- बंगाल में Kim Jong Un का शासन

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.