Oh My God 2: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म को लेकर पिछले दिनों कुछ लोगों ने आपत्ति जताई थी, जिसके बाद हाल ही में सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) की रिवाइजिंग टीम ने फिल्म देखी है. इस बीच खबर है कि सीबीएफसी ने मेकर्स से फिल्म में 20 कट्स लगाने को कहा है. इसके साथ ही फिल्म को एडल्ट सर्टिफिकेट यानी ए सर्टिफिकेट देने का भी ऑफर दिया गया है.
सेंसर बोर्ड से फिल्म को मिला A सर्टिफिकेट
दरअसल, फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ 11 अगस्त को ‘गदर 2’ के साथ रिलीज होने वाली थी, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक अब इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है. हालांकि, मेकर्स ने अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है. वहीं, फिल्म को ए सर्टिफिकेट देने का मतलब है कि 18 साल से कम उम्र के बच्चे थिएटर में फिल्म नहीं देख सकते.
मेकर्स ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया
खबर है कि एक्टर जल्द ही फिल्म की फाइनल डेट का ऐलान करेंगे. हालांकि, मेकर्स को सीबीएफसी से कोई बड़ी राहत मिलती नहीं दिख रही है. जिसका सीधा असर फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ के प्रमोशन पर भी देखा जा सकता है. हालांकि, अभी तक मेकर्स ने इस बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.
ये भी पढ़ें: मशहूर पंजाबी गायक Surinder Shinda का निधन, लुधियाना के DMC अस्पताल में ली आखिरी सांस
विवादों में है अक्षय की ‘ओह माय गॉड 2’
ओह माय गॉड 2 में अक्षय कुमार के अलावा पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म साल 2012 में रिलीज हुई ‘ओह माय गॉड’ का सीक्वल है. वहीं फिल्म शुरू से ही विवादों से घिरी हुई है.
ये भी पढ़ें: भारत का इकलौता सैनिक जिसका बना है मंदिर, चीनी सैनिक भी देते हैं सम्मान, जानें क्या है उनकी दिलचस्प कहानी
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.