दुनिया के मशहूर कार्टूनिस्ट ने दुनिया को कहा अलविदा, 68 साल की उम्र में ली आखिरी सांस’
Akira Toriyama Passes Away: दुनिया के फेमस कार्टूनिस्ट और जापान के कॉमिक ‘ड्रैगन बॉल’ व एनीमे के निर्माता अकीरा तोरियामा ने हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया है. कार्टूनिस्ट अकीरा तोरियामा ने 68 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. ड्रैगन बॉल की वेबसाइट ने अकीरा तोरियामा के निधन खबर की पृष्टि की है. इस खबर को सुनते ही उनके फैंस का दिल टूट गया है. सोशल मीडिया पर अकीरा तोरियामा को उनके प्रशंसक श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
कौन थे अकीरा तोरियामा?
बता दें कि, कार्टूनिस्ट अकीरा तोरियामा कार्टून (एनिमे) ड्रैगन बॉल के मशहूर निर्माता रहे हैं. इसके अलावा तोरियामा ने ड्रैगन बॉल जेड, ड्रैगन बॉल सुपर और सैंड लैंड के निर्माता के रूप में अपनी पहचान बनाई थी. उनके निधन की खबर सुनकर कार्टून की दुनिया को गहरा सदमा लगा है.
ये भी पढ़ें: Tamannaah Bhatia ने महाशिवरात्रि पर फैंस को दिया खास तोहफा, Odela 2 का फर्स्ट पोस्टर हुआ रिलीज
Information ; Dear Friends and Partnershttps://t.co/85dXseckzJ pic.twitter.com/aHlx8CGA2M
— DRAGON BALL OFFICIAL (@DB_official_en) March 8, 2024
ड्रैगन बॉल ने की मौत की पुष्टि
बता दें की कार्टूनिस्ट अकीरा तोरियामा के निधन की जानकारी ड्रैगन बॉल ने अपने वेबसाइट पर दी. इस दौरान ड्रैगन बॉल ने लिखा कि गहरे दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि अकीरा तोरियामा नहीं रहे. उनका निधन सबड्यूरल हेमेटोमा की वजह से 1 मार्च 2024 को हुआ है. बता दें कि तोरियामा के पास अभी कई सारे प्रोजेक्ट्स पापइलाइन में थे. दरअसल, अकीरा तोरियामा के निधन की खबर से उनके फैंस का दिल टूट गया है. इस दौरान ड्रैगन बॉल के पब्लिशिंग हाउस शुएशा ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. इसके अलावा फेमस मंगा फ्रेंचाइजी ‘वन पीस’ के निर्माता ईइचिरो ओडा ने भी अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं.
ये भी पढ़ें:- Alia Bhatt ने Women’s Day पर साझा किया खास पोस्ट, लोगों ने किया खूब ट्रोल
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.