Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर पहली बार प्रतिक्रिया दी है. सपा प्रमुख ने बताया कि वो राहुल गांधी की अगुवाई वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा में कब शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि फिलहाल कांग्रेस के साथ सीट शेयरिंग को लेकर बात चल रही है. सीट शेयरिंग का मामला जैसे ही पूरा होता है वो राहुल गांधी के भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल हो सकते है.
यात्रा को लेकर क्या बोले अखिलेश
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “अभी बातचीत चल रही है, सूचियां उधर से आई इधर से भी गई, जिस समय सीटों का बंटवारा हो जाएगा समाजवादी पार्टी कांग्रेस की न्याय यात्रा में शामिल हो जाएगी.” बता दें आगामी लोकसभा चुनाव में इंडिया एलायंस का हिस्सा समाजवादी पार्टी ने पहले ही कुछ लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार उतार चुकी है. वहीं अभी तक कांग्रेस के साथ सीटों का फॉर्मूला तय नहीं हो पाया है.
ये भी पढ़ें:- PM Modi ने संभल के कल्कि धाम की रखी नींव, सुप्रीम कोर्ट याचिका को लेकर कही ये बात
पेपर लीक पर क्या कहा?
सीट शेयरिंग के अलावा सपा प्रमुख ने पेपर लीक मामले पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि “लगभग 60 लाख नौजवानों ने परीक्षा लिखी है और जो खबरें मिल रही है कि पेपर लीक हुआ है, मान लीजिए उसमें 1 लाख बच्चे 100 परसेंट नंबर पा गए तो क्या सरकार उनको नौकरी देगी?” वहीं बता दें भारत जोड़ो न्याय यात्रा का उत्तर प्रदेश में आज दूसरा दिन है. यात्रा वाराणसी के गोलेगड्डा की ओर बढ़ रही है.
ये भी पढ़ें:- लोकसभा चुनाव को लेकर क्या बोले मुख्य चुनाव आयुक्त, बताया इस तारीख में होंगे…
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.