Akhilesh Yadav: लोकसभा चुनाव को लेकर जहां एक तरफ भाजपा पूरी तरह से तैयारियों में जुटी हुई है तो वहीं दूसरी ओर विपक्षी गठबंधन भी इस चुनाव में अपना पूरा ज़ोर लगाना चाहती है. वहीं गठबंधन को लेकर अभी तक असमंजस बनी हुई है, जहां एक ओर नितीश कुमार को लेकर असमंजस बना हुआ है तो वहीं दुसरी ओर ममता बैनर्जी ने कांग्रेस को आंख दिखा दी है. वहीं आम आदमी पार्टी भी कांग्रेस को लेकर अपनी राय साफ कर चुकी है.
क्या बोले अखिलेश
वहीं उप तक से बात करते हुए सपा प्रमुख (Akhilesh Yadav) ने बताया कि “अब जब बीजेपी पूरी तैयारी के साथ उत्तर प्रदेश में चुनाव की शुरुआत कर चुकी हैं ऐसे में अब और देरी नहीं होनी चाहिए. बीजेपी ने अब तक जितने भी यूपी में कार्यक्रम किए है वो सभी चुनाव को लेकर ही किए हैं. इसलिए गठबंधन में भी देरी नहीं होनी चाहिए. इंडिया गठबंधन को पीडीए ही रास्ता दिखाएगा. अब समय आ गया है कि जल्द सीटों का बँटवारा हो, ताकि सभी प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्रों में चुनाव प्रचार के लिए जुटें.”
ये भी पढ़ें:- Gyanvapi पर आए एएसआई की सर्वे में क्या दावे, हिंदू पक्ष के वकील ने क्या कहा?
समाजवादी पार्टी के लक्ष्य को लेकर क्या कहा
वहीं उसके साथ ही अखिलेश यादव ने कहा कि “पीडीए कुछ लोगों की आवाज़ नहीं बल्कि देश के 90 फ़ीसद लोगों की आवाज है. समाजवादी पार्टी का लक्ष्य सिर्फ यही हैं कि भारतीय जनता पार्टी का मजबूती से मुक़ाबला हो. हमें सीटें अगर कुछ कम ज़्यादा करनी पड़ी तो भी हम तैयार हैं. हमला लक्ष्य सिर्फ़ इतना है कि जो चुनाव जीत सके उसे टिकट दिया जाएं.”
ये भी पढ़ें:- 75th Republic Day पर भक्ति के रंग में डूबे बॉलीवुड सितारे, कुछ इस अंदाज़ में दी बधाई
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.