घोसी सीट की जीत के बाद बोलें Akhilesh Yadav, PDA फॉर्मूले से जीतेंगे 2024 का चुनाव

0

2024 Loksabha Elections: उत्तरप्रदेश की घोसी सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे ने क्या 2024 में अखिलेश यादव को पूर्वांचल फतह का फॉर्मूला दे दिया है? घोसी में सपा की जीत के बाद अखिलेश के एक पोस्ट से इसकी चर्चा तेज हो गई है? जीत के बाद सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने लिखा, कि इंडिया टीम और पीडीए की रणनीति हमारे लिए जीत का सफल फॉर्मूला साबित हुआ है. पिछड़ा, दलित और मुस्लिम बाहुल्य सीट घोसी में सपा ने इस बार राजपूत बिरादरी से संबंध रखने वाले सुधाकर सिंह को मैदान में उतारा था. सुधाकर सिंह के के प्रचार के लिए अखिलेश यादव ने पिछड़े, दलित और मुस्लिम नेताओं को चुनाव प्रचार की कमान सौंप रखी थी।

बीजेपी के वोटबैंक में लगाई सेंध

अखिलेश की यह रणनीति काम कर गई और घोसी में सपा ने बीजेपी के कोर वोटबैंक पर जबरदस्त चोट पहुंचाई है। मतगणना के दौरान शुरूआत से ही सुधाकर सिंह बढ़त बनाने में कामयाब दिखे. इस चुनाव में सुधाकर को करीब 1 लाख 25 हजार वोट मिले. चुनाव आयोग के मुताबिक, उपचुनाव में कुल 2 लाख 15 हजार वोट पड़े थे. यानी समाजवादी पार्टी के सुधाकर सिंह 50 प्रतिशत से ज्यादा वोट लाने में सफल रहे.

ये भी पढ़ें- ‘भरोसा का सम्मेलन’ में शामिल हुए Bhupesh Baghel, कहा- किसानों से प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदेंगे

पूर्वांचल की 26 सीटों पर नजर

पूर्वांचल में लोकसभा की करीब 26 सीटें हैं, जिसमें गोरखपुर, वाराणसी, आज़मगढ़, बलिया, घोसी, गाजीपुर, चंदौली, कुशीनगर, देवरिया, सलेमपुर, मिर्ज़ापुर, रॉबर्ट्सगंज, अंबेडकरनगर, जौनपुर आदि शामिल हैं. 2019 में बीजेपी को घोसी, आज़मगढ़, गाजीपुर, जौनपुर, अंबेडकरनगर जैसी सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था. इनमें घोसी, गाजीपुर, जौनपुर और अंबेडकरनगर में BSP ने बाजी मार ली थी, जबकि आजमगढ़ में समाजवादी पार्टी ने परचम लहराया था. लेकिन चुनाव के तुरंत बाद बसपा और सपा का गठबंधन टूट गया था। जिसके बाद बसपा के इस बेल्ट में सपा ने खुद को मजबूत करना शुरू कर दिया. मार्च 2023 में एबीपी और Matrize के सर्वे में पूर्वांचल की 26 में से 18 सीटों पर बीजेपी को बढ़त दिखाया गया था.

ये भी पढ़ें- G20 बैठक में Kharge को न बुलाए जाने पर भड़के Rahul, कहा- ’60 प्रतिशत आबादी के नेता का महत्व नहीं…’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.