Deoria पहुंचे Akhilesh Yadav, नरसंहार स्थल का किया निरीक्षण, मृतकों को दी श्रद्धांजलि

0

Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव देवरिया पहुंचे हैं. जहां वो देवरिया हत्याकांड में मारे गए प्रेमचंद यादव और सत्यप्रकाश दुबे के परिजनों से मुलाकात किये. उन्होंने दोनों परिवारों को दुख की इस घड़ी में सांत्वना दिया. अखिलेश यादव के साथ सपा के दस और नेता भी यहां पहुंचे.

देवरिया पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव

देवरिया पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनसंहार में मारे गए सत्यप्रकाश दुबे के परिवार के पांचों मृतकों के चित्र पर श्रद्ध सुमन चढ़ा कर श्रद्धांजलि दी. इसके बाद वह घर के अंदर गये और वहां बिखरे सामान आदि को देखकर दंग रह गए. इसके साथ ही अखिलेश यादव ने ने पूरे घटना स्थल का निरीक्षण भी किया. देवरिया हत्याकांड के बाद इस इलाके में काफी तनाव का माहौल है. डिसके कारण यहां पर धारा 144 लागू है. इस घटना में पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव और सत्यप्रकाश दुबे के परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर दी गई थी. जिसमें तीन बच्चे भी शामिल हैं, दोनों परिवारों में दस बीघा जमीन को लेकर झगड़ा चल रहा था.

ये भी पढ़ें- हमारी सेना बंधकों को वापस लाने का हर प्रयास कर रही, इजरायली अभिनेत्री Rona-Lee Shimon ने किया दावा

बीजेपी विधायक ने न्याय दिलाने की बात कही

बता दें कि देवरिया में बीते दिनों हुई छह हत्याओं के बाद सियासत तेज हो गई है. बीजेपी विधायक ने सत्यप्रकाश दुबे की श्रद्धांजलि सभा में मृतक के परिवार को न्याय दिलाने की बात की है. वहीं इस मामले में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी सबसे बड़ी जातिवादी पार्टी है. उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के फतेहपुर गांव के लहड़ा टोला में 2 अक्टूबर को नरसंहार में एक ही परिवार के पांच सदस्य की हत्या कर दी गई थी.

ये भी पढ़ें- IND Vs PAK मैच में ‘जय श्री राम’ के नारे पर भड़के Udhayanidhi, भाजपा ने कहा- नफरती डेंगू मच्छर बाहर निकला…

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.