Akhilesh Yadav: देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चूका है ऐसे में सभी पार्टियों चुनावी मैदान में उतर चुकी हैं. वहीं चुनाव में कुछ ऐसे उलट फेर देखने को मिले हैं जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी. दरअसल हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश से पीलीभीत सीट की. यहां से भाजपा ने संजय गांधी के बेटे वरुण गांधी का टिकट काट दिया वहीं अब इसको लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने पीलीभीत में एक सभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर तंज कसा है.
क्या बोले अखिलेश
समाजवादी पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहे अखिलेश यादव ने पीलीभीत में पहली सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने वरुण गांधी का बिना नाम लिए भाजपा पर हमला बोला. सपा प्रमुख ने कहा कि जो किसानों का पक्ष ले रहे हैं उन्हें साइड कर दिया जा रहा है, वही जो किसानों पर थार चढ़ा रहे हैं उन्हें सम्मान किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:- Sanatan Dharma: सनातन धर्म की ये महत्वपूर्ण बातें, जो हर हिंदू को पता होनी हैं ज़रूरी
कही ये बात
बता दें हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीलीभीत में जनता को संबोधित किया था. इस दौरान वहां मंच पर पीलीभीत से सांसद रहे वरुण गांधी मौजूद नहीं रहे. जिसको लेकर खूब चर्चा भी हुई थी. वहीं अब इसको लेकर सपा प्रमुख ने भी तंज कसा है. अखिलेश यादव ने सभा में कहा कि जो किसान आंदोलन को दबा रहे थे उन्हें अब सम्मान दिया जा रहा है और जिसने किसान आंदोलन में किसानों का साथ दिया उन्हें अब मंच पर भी जगह नहीं मिल रही है. बता दे सपा प्रमुख पीलीभीत से उम्मीदवार भगवत सरन गंगवार के पक्ष में वोट मांगने के लिए आए थे.
ये भी पढ़ें:- PM Modi: पिता सावन तो बेटा नवरात्र में खाता है मछली”- पीएम मोदी मे साधा विपक्ष पर निशाना
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।