Akhilesh Yadav In Raebareli: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पांचवे चरण का मतदान 20 मई को किया जाएगा। इसी चरण में देश की सबसे चर्चित सीटों में से एक रायबरेली पर भी मतदान होना है इस सीट से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी चुनावी मैदान में हैं आज शुक्रवार 17 मई को I.N.D.I.A गठबंधन ने रायबरेली में चुनाव प्रदर्शन किया और राहुल गांधी के लिए वोट मांगे।
इस तरह से, समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने भी राहुल गांधी के समर्थन में रायबरेली में उनका साथ दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम उठाये बिना यह कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के समर्थक अब उलझन में हैं। उन्होंने बताया कि जब से सुना है कि I.N.D.I.A गठबंधन गरीबों के लिए काम करेगा, तब से बीजेपी समर्थक राहुल गांधी की नकल करने में लग गए हैं।
‘खटाखट-खटाखट विदेश भाग गए’
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव मे कहा कि जो लोग कहते हैं कि चुनाव के बाद हम लोग विदेश चले जाएंगे लेकिन देश की जनता जानती है कि उन्होंने अपने कुछ खास लोगों को एक के बाद एक विदेश भेजने का काम किया था उनके लोग एक के बाद एक खटाखट-खटाखट विदेश भाग गए।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।