Akhilesh Yadav को मिला CBI का नोटिस, बीजेपी पर भड़की Dimple Yadav ने कही ये बात

0

Akhilesh Yadav CBI Notice: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सीबीआई से रेत खनन के मामले में समन मिलने पर सपा सांसद और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है. दरअसल, सीबीआई द्वारा भेजे नोटिस के मुताबिक अखिलेश यादव को 29 फरवरी दिल्ली में सीबीआई के सामने पेश होना था. सपा सांसद ने कहा कि वे पहले नेता प्रतिपक्ष नहीं है जिन्हें समन भेजा गया है. लगातार विपक्षी नेताओं, उद्योगपतियों, व्यापरियों, छोटे व्यापारियों पर दबाव बनाया जा रहा है.

नेताओं ने दी नोटिस पर प्रतिक्रिया

डिंपल यादव ने आगे कहा कि INDIA गठबंधन की मजबूती से यह सरकार डर गई है. इसलिए यह सब किया जा रहा है. इसके अलावा राज्यसभा चुनाव में हुई क्रास वोटिंग को लेकर डिंपल यादव ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. समाजवादी पार्टी ने आईपी सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि सीबीआई, ईडी हर चुनाव से पहले सक्रिय हो जाती है और बीजेपी के इशारों पर सम्मन भेजती है. उन्होंने आगे कहा कि हम डरने वालों में नहीं है.

ये भी पढ़ें: विधानसभा स्पीकर ने की Congress के सभी 6 बागी विधायकों की सदस्यता रद्द, जानिए पूरा मामला?

क्यों मिला अखिलेश यादव को सीबीआई नोटिस?

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि अखिलेश यादव, इंडिया गठबंधन का मजबूत हिस्सा हैं. इसी वजह से बीजेपी उन्हें घेरने की कोशिश कर रही है. सामाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने नोटिस भेजा है. उन्हें खनन के एक मामले में बतौर गवाह पेश होने के लिए बुलाया गया है. इस मामले में सीबीआई द्वारा जारी किए गए नोटिस के अनुसार, 29 फरवरी को अखिलेश यादव को दिल्ली में सीबीआई के समक्ष गवाही के लिए पेश होना होगा.

ये भी पढ़ें:- बिग बॉस 17 के बाद फिर हुआ Ankita Lokhande और Mannara Chopra का आमना-सामना, वीडियो वायरल में देखिए क्या हुआ?

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.