Maneka Gandhi Remarks: धर्म को लेकर चल रहे विवाद के बीच भाजपा सांसद मेनका गांधी के इस्कॉन पर दिए बयान को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट कर लिखा कि भाजपाइयों ने पहले भूमाफियों से मिलकर राधास्वामी सत्संग को निशाना बनाया और अब भाजपा के लोग अब गोपालक भगवान कृष्ण के उपासकों पर ही कसाइयों को गाय बेचने का वीभत्स आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने आगे लिखा कि विश्वभर के इस्कॉन के अनुयायी इस आरोप से व्यथित और दुखी हैं.
भाजपाइयों ने पहले भूमाफ़ियों से मिलकर राधास्वामी सत्संग को निशाना बनाया और भाजपा के लोग अब गोपालक भगवान कृष्ण के उपासकों पर ही कसाइयों को गाय बेचने का वीभत्स आरोप लगा रहे हैं।
विश्वभर के ISKCON के अनुयायी इस आरोप से व्यथित और दुखी हैं। भाजपा सरकार को स्पष्टीकरण देना ही होगा… pic.twitter.com/VqU9h5V5hI
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 27, 2023
भाजपा पर अखिलेश यादव का हमला
सपा सुप्रीमो ने आगे लिखा कि भाजपा सरकार को स्पष्टीकरण देना ही होगा क्योंकि इसका संबंध सिर्फ प्रदेश व देश से ही नहीं है बल्कि अंतरराष्ट्रीय छवि से भी है. अखिलेश यादव ने लिखा कि कृष्ण चेतना को समर्पित इस्कॉन का विस्तार सम्पूर्ण विश्व में है. जनता का सवाल ये है कि भाजपा के लोग किस वजह से समाज में ऐसा वैमनस्य फैलाना चाहते हैं और किसके कहने पर? इस्कॉन पर आरोप किसी बड़े षड्यंत्र का संकेत है. वहीं इन आरोपों पर इस्कॉन के राष्ट्रीय प्रवक्ता युधिष्ठिर गोविंदा दास ने कहा कि धार्मिक संस्था न केवल भारत में बल्कि विश्व स्तर पर गाय और बैल की सुरक्षा और देखभाल में सबसे आगे रही है.
Menka Gandhi makes serious allegations against ISKON!
Do you agree with this?#iskon #gandhipic.twitter.com/c2OI2zFm3g
— My Vadodara (@MyVadodara) September 26, 2023
ये भी पढ़ें- Joe Biden के कुत्ते ‘Commander’ का कोहराम, White House में अबतक 11 लोगों को काटा
क्या कहा था मेनका ने इस्कॉन के ऊपर
बता दें कि भाजपा सांसद मेनका गांधी ने इस्कॉन को देश का सबसे बड़ा धोखेबाज संगठन बताया था. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने इस्कॉन पर आरोप लगाया था कि अपनी गौशालाओं की गायों को कसाइयों को बेच देता है. वहीं सरकार से इन गौशालाओं के रखरखाव के नाम पर करोड़ो का लाभ प्राप्त करता है. दरअसल भाजपा सांसद ने आंध्र प्रदेश में इस्कॉन की अनंतपुर गौशाला की अपनी यात्रा का जिक्र करते हुए कहा था कि वहां उन्हें ऐसी कोई गाय नहीं मिली जो दूध न देती हो. वहां एक भी बछड़ा नहीं था. इसका मतलब है कि सभी बिक गए.
ये भी पढ़ें- Malayalam फिल्म ‘2018’ भारत की ओर से Oscars 2024 में हिस्सा लेगी, केरल बाढ़ पर आधारित है मूवी
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.