Akhilesh Yadav: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में जोर-शोर से चल रही तैयारियों के बीच विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A में शामिल कांग्रेस और समाजवादी पार्टी आमने-सामने आ गई है. राज्य में सीट बंटवारे को लेकर हुए मतभेद पर कांग्रेस और सपा के बीच बयानबाजी शुक्रवार को भी जारी रही. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार करते हुए कहा कि ये ही विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की सच्चाई है. भाजपा ने कांग्रेस और सपा पर हमला करते हुए कहा कि अखिलेश यादव ने I.N.D.I.A गठबंधन की पोल खोल दी.
कमलनाथ ने कहा छोड़ो उनको
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन को साफ कर देना चाहिए कि राज्य में कोई समझौता नहीं होगा. वहीं अखिलेश यादव को लेकर सवाल किया गया तो मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्य और प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख कमलनाथ ने कहा कि अरे इन्हें छोड़ो. इतना बोलकर पूर्व सीएम कमलनाथ वहां से निकल गए.
ये भी पढ़ें- Maldives में समुंदर किनारे Pooja Hegde ने मचाया कहर, सोशल मीडिया पर अभिनेत्री ने साझा की तस्वीर
‘केवल लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन’
सपा नेता अखिलेश यादव यूपी के शाहजहांपुर में कहा, ”हमारा गठबंधन इंडिया’ जरूर है, लेकिन हमारी स्ट्रेटजी पीडीए है. पीडीए ही एनडीए को हराएगा. ये बात I.N.D.I.A गठबंधन को साफ कर देनी चाहिए थी कि प्रदेश स्तर पर कोई समझौता है.” वहीं अखिलेश यादव ने गुरुवार को भी कहा था कि उन्हें यह पता होता कि अगर सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए तालमेल की बात होगी तो उस पर ही विचार किया जाएगा. यूपी में भी ऐसा ही किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- रेड बॉडीकॉन गाउन में Tamannaah Bhatia ने लगाई आग, बोल्डनेस देख फिल्म स्टार्स ने दिए रिएक्शन
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.