Akhilesh Yadav: लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है सभी पार्टियां चुनावी रैली में खासा एक्टिव नजर आ रहीं हैं. वहीं इस बार चुनाव में समाजवादी पार्टी पूरी तरह से एक्टिव दिख रही है. समाजवादी पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहे अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) इस चुनाव में काफी एक्टिव नजर आ रहें हैं. अखिलेश यादव लगातार जन सभा को संबोधित कर रहें हैं और भाजपा समेत प्रधानमंत्री मोदी पर जम कर हमला कर रहें हैं.
मुरादाबाद में क्या बोले अखिलेश
इसी क्रम में आज समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को मुरादाबाद में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान अखिलेश यादव ने भाजपा को कई मुद्दों पर घेरा. अखिलेश ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि “जब बीजेपी लोग कहते हैं 400 पार और उनके नेताओं के बयान आते हैं कि ये लोग संविधान बदलना चाहते हैं.”
ये भी पढ़ें:- राहुल गांधी ने पहले दिया था गरीबी पर ये बयान, पीएम मोदी ने किया कटाक्ष तो राहुल ने मारी पलटी
कही ये बात
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा को इलेक्टोरल बॉन्ड पर घेरते हुए कहा कि “इलेक्टोरल बॉन्ड बॉन्ड ने भारतीय जनता पार्टी का बैंड बजा दिया है. कोई कल्पना नहीं कर सकता था राजनीति में पॉलिटिकल पार्टी इतना चंदा वसूल कर सकती है.” आगे पेपर लीक पर उन्होंने योगी सरकार को घेरा, अखिलेश ने कहा कि “नौकरी के सवाल पर जिस तरह पेपर लीक हुए हैं क्या कोई नौजवान कल्पना कर सकता था कि इस पेपर लीक हो जाएंगे.” बता दें अखिलेश यादव इस चुनाव में काफी एक्टिव हैं और लगातार ही भाजपा पर निशाना साध रहें हैं.
ये भी पढ़ें:- TMC Manifesto: ममता बनर्जी की टीएमसी का घोषणापत्र हुआ जारी, NRC-CAA रद्द करने का किया वादा
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।