Samajwadi Party को राज्यसभा चुनाव में बड़ा झटका, क्रॉस वोटिंग पर Akhilesh Yadav ने दी चेतावनी

0

Akhilesh On RS Election: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले समाजवादी [पार्टी को राज्यसभा चुनाव में बड़ा झटका लगा है. उत्तर प्रदेश में चल रहे राज्यसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के कई विधायकों ने क्रॉस वोटिंग के तहत भाजपा को वोट दिया है. जिसके बाद ये साफ हो गया है कि सपा का तीसरा उम्मीदवार इस चुनाव में जीत हासिल नहीं कर पाएगा. वहीं क्रॉस वोटिंग की खबरों के बीच सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के तीनों उम्मीदवार जीत दर्ज करेंगे.

अखिलेश ने भाजपा पर बोला हमला

बता दें कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जो लोग दूसरों के लिए कांटा बोते हैं, एक दिन उनके लिए भी कांटे मिलते हैं. जो दूसरों के लिए गड्ढे खोदते हैं, एक दिन वे उस गड्ढे में खुद गिरते हैं. उन्होंने आगे कहा कि चंडीगढ़ में हमने देखा कि बैलट पेपर नहीं होता, सीसीटीवी नहीं होती तो परिणाम कुछ और होता. मैं सुप्रीम कोर्ट को बधाई देना चाहता हूं कि उन्होंने चंडीगढ़ और लोकतंत्र को बचा लिया.

ये भी पढ़ें:- देश के सबसे उम्रदराज सांसद Shafiqur Rahman Barq का निधन, समाजवादी पार्टी ने बनाया था उम्मीदवार

बीजेपी खत्म कर रही लोकतंत्र

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा चुनाव जीतने के लिए कोई भी हथकंडा अपना सकती है. वह जीतने के लिए सब कुछ करेगी. वहीं, उन्होंने सपा विधायकों के क्रॉस वोटिंग की अटकलों पर कहा कि जिनको लाभ मिलना होगा, वे बीजेपी में चले जाएंगे. बता दें कि, बीजेपी की तरफ से आठवां उम्मीदवार उतारने के बाद मुकाबला रोचक हो गया है, क्योंकि बीजेपी के उम्मीदवार को जीतने के लिए 10 और वोटों की जरूरत होगी.

ये भी पढ़ें:- झारखंड में Congress को लगा बड़ा झटका, Geeta Koda कांग्रेस छोड़ BJP में हुईं शामिल

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.