Akhilesh Yadav का गठबंधन में शामिल ना होने को लेकर Mayawati पर पलटवार, बोले- ऊपर से है दबाव…

0

Akhilesh On Mayawati: उत्तर प्रदेश की राजनीति लोकसभा चुनाव से करवट ले रही है. जहां अखिलेश यादव को ये कहते हुए सुना जा रहा था की बसपा प्रमुख मायावती के खिलाफ कोई बयानबाजी नहीं होगी. वहीं अब वो खुद मायावती पर प्रहार करते नजर आये हैं. सपा प्रमुख ने कहा कि मायावती को हमेशा समाजवादियों ने सम्मान देने का काम किया है. समाजवादियों ने संकल्प लिया था कि प्रधानमंत्री का पद समाज की बुराइयों का सामना करनेवाले को मिले. समाजवादी पार्टी उनको प्रधानमंत्री बनाने का सपना देख रही थी. उन्होंने भाजपा का बिना नाम लिए कहा कि मायावती पर ऊपर से दबाव है.

अखिलेश यादव का मायावती पर पलटवार

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने मायावती पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि मायावती ने रंग बदलने की बात दबाव में कही होगी. उन्होंने कहा कि पीडीए आधी आबादी के सम्मान की बात करता है और मायावती रंग बदलने की बात कह रही हैं. पीडीए का हिस्सा दलित भाई भी है. उन्होंने कहा कि पीडीए का मतलब आधी आबादी है. आधी आबादी को सम्मान दिलाने की बात मायावती रंग बदलने की चर्चा कर रही हैं. अखिलेश यादव ने आगे कहा कि इंडिया गठबंधन की मजबूती के लिए और दलों को शामिल करने की कोशिश हो रही है.

ये भी पढ़ें- Mahua Moitra से सांसदी के बाद अब छिनेगा सरकारी बंगला, केंद्र ने थमाया नोटिस

लोकसभा अकेले लड़ेगी BSP

बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने जन्मदिन पर एक बार फिर इंडिया या एनडीए गठबंधन का हिस्सा बनने से इंकार कर दिया. उन्होंने ऐलान किया बसपा लोकसभा चुनाव अकेले दम पर लड़ेगी. साथ ही उन्होंने अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए उन्हें गिरगिट कह डाला. वहीं मायावती के इस कदम से विपक्षी इंडिया गठबंधन को तगड़ा झटका लगा है. अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादियों ने मायावती को प्रधानमंत्री पद पर पहुंचाने की कोशिश की.

ये भी पढ़ें- सरकार उठाएगी Deepfake से निपटने के लिए सख्त कदम, केंद्रीय मंत्री ने कहा- 7-8 दिन में नए नियम जारी होंगे

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.