Akbaruddin Owaisi बने तेलंगाना विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर, राजभवन में राज्यपाल ने दिलाई शपथ
Akbaruddin Owaisi: AIMIM नेता अकबरुद्दीन ओवैसी (Akbaruddin Owaisi) को तेलंगाना राज्य विधानसभा के पहले सत्र के लिए प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया. अकबरुद्दीन ओवैसी ने शनिवार (9 दिसंबर) को राजभवन में विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ ली. राज्यपाल तमिलिसाई साउंडराजन ने उन्हें शपथ दिलाई. इस दौरान राज्य के नए सीएम ए रेवंत रेड्डी भी मौजूद रहे.
Akbaruddin Owaisi बने प्रोटेम स्पीकर
बता दें कि राज्यपाल द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार, भारत के संविधान के अनुच्छेद 178 के तहत, नए अध्यक्ष के विधिवत निर्वाचित होने तक औवेसी अध्यक्ष के कर्तव्यों का पालन करेंगे. विधानसभा के सबसे वरिष्ठ सदस्य होने के नाते AIMIM विधायक को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है. वह हाल ही में विधानसभा चुनाव में लगातार छठी बार हैदराबाद के चंद्रायनगुट्टा निर्वाचन क्षेत्र से चुने गए. खास बात यहां यह है कि यह लगातार दूसरी बार है जब AIMIM विधायक को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है. इससे पहले साल 2018 में मुमताज अहमद खान को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया था.
#WATCH AIMIM विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद के राजभवन में तेलंगाना विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ ली। pic.twitter.com/d6d8N9BMYC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 9, 2023
ये भी पढ़ें- Chennai Flood: Sonu Sood ने बाढ़ पीड़ित की मदद के लिए बढ़ाया हाथ, कहा- आपके पापा को कुछ नहीं होगा
बीजेपी नेताओं ने किया विरोध
भाजपा नेताओं ने अकबरुद्दीन ओवैसी के पदभार संभालने पर शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार किया. गोशामहल से तीन बार के विधायक टी राजा सिंह ने शुक्रवार को कहा कि अगर एआईएमआईएम नेता अकबरुद्दीन ओवैसी को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया तो बीजेपी नेता शपथ नहीं लेंगे.
टी राजा सिंह ने यह भी कहा कि कांग्रेस के नए मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का असली चेहरा सामने आ गया है. रेवंत रेड्डी हर बार कहते थे कि बीजेपी, बीआरएस और एआईएमआईएम एक हैं. आज पता चल गया कि कौन किसके साथ है. बीजेपी नेता ने दावा किया कि कांग्रेस इस कदम से मुस्लिम मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रही है.
#WATCH हैदराबाद: AIMIM नेता अकबरुद्दीन ओवैसी को तेलंगाना विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किए जाने पर भाजपा नेता टी राजा सिंह ने कहा, "नई सरकार, कांग्रेस के नए मुख्यमंत्री बनने के बाद रेवंत रेड्डी और कांग्रेस का असली चेहरा सामने आया है। रेवंत रेड्डी हर बार कहते थे कि भाजपा, BRS… pic.twitter.com/gf3sotf07u
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 8, 2023
ये भी पढ़ें- Cash For Query मामले में Mahua Moitra की संसद सदस्यता रद्द, सांसद बोलीं- भाजपा के अंत की शुरुआत
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.