चयनकर्ताओं पर भड़के Aakash Chopra, बोले- सूर्या को क्यों बाहर किया गया?

0

Surya Kumar Yadav: वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का चयन हो गया है. जिसमें कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. वहीं सीनियर खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा को इस सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली है. वहीं सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) और अर्शदीप सिंह को भी वनडे टीम से बाहर कर दिया गया है. जिस पर अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा नाराज हो गए हैं.

टीम चयन पर भड़के आकाश

भारतीय टीम 12 जुलाई को वेस्टइंडीज में पहला टेस्ट मैच खेलने जा रही है. जिसके लिए टीम इंडिया 1 जून को रवाना होने वाली है. इस सीरीज में ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जयसवाल जैसे युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है. वहीं सूर्या और अर्शदीप को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.

इस पर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने इसे लेकर एक ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, सूर्या को टेस्ट टीम से क्यों बाहर किया गया? क्या उन्हें इस फॉर्मेट के लिए उपयुक्त खिलाड़ी नहीं माना जाता और अर्शदीप सिंह को वनडे के लिए टीम में जगह क्यों नहीं दी गई. क्या अर्शदीप सिंह वनडे के लिए फिट नहीं हैं?

सूर्यकुमार टेस्ट में फ्लॉप रहे थे

श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद सूर्यकुमार यादव को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम में शामिल किया गया था. इस दौरान उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू करने का मौका भी मिला. लेकिन, इस सीरीज में मिले मौके को वह भुना नहीं पाए और फ्लॉप साबित हुए। वहीं अर्शदीप सिंह भी पहले से ही टीम इंडिया का हिस्सा थे. लेकिन, आईपीएल खत्म होने के बाद उन्हें भी बाहर कर दिया गया है.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.