Rohit-Kohli को आराम देने पर मैनेजमेंट पर फूटा Akash Chopra का गुस्सा, कहा- ‘वर्ल्ड कप की तो परवाह करते’

0

IND vs WI: भारत-वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का निर्णायक मुकाबला कल (31 जुलाई) त्रिनिदाद में खेला जाना है. दोनों टीम फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है. वेस्टइंडीज से ब्रिजटाउन में भारत को हार का सामना करना पड़ा था जिसके बाद से टीम इंडिया की बड़ी आलोचना हो रही है. वहीं अब इस कड़ी में पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का नाम भी जुड़ गया है. दरअसल, उन्होंने टीम में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम देने पर नाराजगी जाहिर की है.

रोहित-विराट को आराम की जरूरत नहीं है

पूर्व क्रिकेटर और क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने कहा, “मुझे नहीं पता कि रोहित और विराट को आराम क्यों दिया गया.  उन्होंने बहुत अधिक क्रिकेट नहीं खेला है डब्ल्यूटीसी फाइनल के बाद तीन सप्ताह का ब्रेक था और भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट में केवल सात दिन का खेल था. इसके बाद आप एक वनडे खेलें और अगला छोड़ दें ये मेरी समझ के बाहर है. वर्ल्ड कप के लिहाज से देखें तो रोहित और कोहली का ये फैसला मेरे हिसाब से गलत है दोनों को यहां वनडे मैच खेलना चाहिए था.

ये भी पढ़ें: 2024 चुनाव से पहले होगा राम मंदिर पर हमला! सत्यपाल मलिक ने कहा- सत्ता पाने के लिए कुछ भी करेंगे PM Modi

अभिषेक नायर ने भी की टीम की आलोचना

महाराष्ट्र क्रिकेटर अभिषेक नायर का कहना है, “जब आप किसी बड़े टूर्नामेंट से छह से आठ महीने दूर हैं तो आपको अपनी बेहतरीन टीम के साथ मैदान पर उतरना चाहिए. यदि दोनों खिलाड़ियों को कोई चोट नहीं है तो मेरे हिसाब से उन्हें खेलना चाहिए. इससे आपको विभिन्न परिस्थितियों में एक साथ खेलने का अनुभव करने और सीखने में मदद मिलेगी, ”

ये भी पढ़ें: Nicholas Pooran के तूफानी शतक ने टीम को बनाया चैंपियन, महज 16 ओवर में चेज किया बड़ा टारगेट

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.