Sharad Pawar से मीटिंग कर दिल्ली पहुंचे Ajit Pawar, सियासी अटकलों के बीच हुई पारिवारिक मुलाकात

0

Sharad Pawar-Ajit Pawar: महाराष्ट्र की राजनीति में हमेशा कुछ न कुछ ऐसा होता है, जिसको समझ पाना लगभग नामुमकिन है. इस बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने राकांपा अध्यक्ष शरद पवार से शुक्रवार (10 नवंबर) को मुलाकात की. जिसके बाद अजित पवार तुरंत बाद दिल्ली के लिए निकल गए. कयास लगाया जा रहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से वो मुलाकात कर सकते हैं. वहीं अजित पवार के गुट की बैठक दिल्ली में होने की संभावनाएं जताई जा रही है. इस बीच इस मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में अटकलों का बाजार गर्म हो गया है.

पवार परिवार ने अटकलों को किया खारिज

बता दें कि मुलाकात के बाद पवार परिवार ने सभी राजनीतिक अटकलों को विराम दे दिया है. राकांपा अध्यक्ष शरद पवार की बहन सरोज पाटिल ने इस मुलाकात को लेकर कहा कि यह मुलाकात परिवारिक है. दरअसल दोनों नेता जन्मदिन की वजह से प्रतापराव पवार के घर पर मिले. उन्होंने कहा कि हमारी मुलाकात बड़े दिनों के बाद हुई है. हम सब जब भी मिलते हैं खूब हंसते और एक दूसरे का मजाक बनाते हैं. वहीं शरद पवार गुट के नेता जंयत पाटिल ने कहा कि शरद पवार और अजित पवार की मुलाकात परिवारिक है.

ये भी पढ़ें- Sanjay Singh जेल में मनाएंगे दिवाली, कोर्ट ने 18 नवंबर तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत

क्या दिल्ली पहुंचे जूनियर पवार?

बता दें कि आनन-फानन में दिल्ली पहुंचे अजित पवार की बातचीत अमित शाह से मराठा आरक्षण के मुद्दे पर हो सकती हैं. दरअसल माना जा रहा है कि मराठा आरक्षण की मांग और तेज होने लगी है, जिसको लेकर चर्चा हो सकती है. बता दें कि मनोज जरांगे ने गुरुवार (9 नवंबर) को ही समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा कि वह मराठा आरक्षण की मांग को लेकर 15 नवंबर से महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों का दौरा करेंगे.

ये भी पढ़ें- Anupam Kher-Sunny Deol ने फैन्स के साथ शेयर की पोस्ट, दी Dhanteras की बधाई

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.