सीएम पद को लेकर अजित पवार ने अपने नेताओं को दी हिदायत, कही बड़ी बातें

0

महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर सियासी अटकलें एक बार फिर से तेज हो चुकी है। अजित पवार (Ajit Pawar) गुट की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के बागी नेता लगातार उन्हें सीएम बनाने की मांग कर रहे हैं। जिस पर अब खुद अजित पवार ने अपने समर्थित विधायकों पर फटकार लगाई है। सूत्रों से मिली खबरों के मुताबिक, पिछले तीन हफ्तों से, एमएलसी अमोल मिटकरी समेत कई एनसीपी नेता यह भविष्यवाणी करने में लगे हैं। कि अजित पवार जल्द ही आने वाले कुछ दिनों में महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री बन जाएंगे। जिससे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) गुट की शिवसेना के नेताओं के माथे पर चिंता की लकीरें दिखाई दे रही है। अजित पवार ने अपने विधायकों को कहा है, कि हमारे विधायकों को इस तरह की बयानबाजी से बचना चाहिए। जिससे कि सरकार में शामिल अन्य दलों केल बीच तनाव का माहौल पैदा ना हो।

ये भी पढ़ें: WATCH: Land Rover चलाते Baba Ramdev का वीडियो वायरल, यूजर बोले- देसी-देसी बोलकर विदेशी कार बाबा

संजय राऊत ने साधा निशाना

उधर, शिवसेना (UBT) के सांसद संजय राउत ने फिर एक बार सरकार और सीएम शिंदे समेत 16 विधायकों की अयोग्यता पर महाराष्ट्र सदन के स्पीकर द्वारा फैसला सुनाने के बाद एकनाथ शिंदे के पास अपना पद छोड़ने के अलावा कोई अन्य विकल्प शेष नहीं बचेगा। वहीं, कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण ने भी सोमवार को आधिकारिक तौर पर कहा था, कि आने वाली 10 अगस्त के करीब स्पीकर के फैसले के बाद सीएम के चेहरे का बदलाव करना अनिवार्य होगा। जबकि अजित पवार समर्थित विधायक अमोल मिटकरी ने दिल्ली में एकनाथ शिंदे की प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद कहा था, कि जल्द ही अजित पवार महाराष्ट्र के सीएम के पद की शपथ ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें: सीरियस एक्सप्रेशन के चलते बुरी तरह ट्रोल हुईं Jaya Bachchan, जल्द आएंगी इस फिल्म में नजर

देवेंद्र फडणवीस का दावा

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और वर्तमान में डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, कि महायुति गठबंधन के सीएम एकनाथ शिंदे ही बने रहेंगे। इस विषय को लेकर किसी प्रकार का कोई असमंजस नहीं रहना चाहिए। पिछले कुछ दिनों से एनसीपी के नेता सीएम पद को लेकर उत्सुक हैं। लेकिन मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं, कि 2024 अक्टूबर तक एकनाथ शिंदे ही महाराष्ट्र के सीएम बने रहेंगे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.