Ajit Doval: भारत के लिए आज का दिन काफी खास रहा. दरअसल कतर में मौत की सजा पाने वाले 8 पूर्व जवानों को रिहाई मिल गई. दोहा की एक अदालत ने इसपर फैसला सुनाते हुए सभी सैनिकों के रिहाई की खबर सुनाई. बता दें 8 लोगों में से 7 भारत वापिस लौट भी आएं हैं. वहीं इसको भारत की कूटनीति की बड़ी जीत बताई जा रही है. साथ ही इसका हीरो पीएम मोदी को माना जा रहा है. हालाकि पर्दे के पीछे इस रिहाई के एक और हीरो रहें, आइए आपको बताते हैं पूरी बात.
पर्दे के पीछे डोभाल ने ये किया
करार से भारत लौटे सैनिकों के पर्दे के पीछे का हीरो अजीत डोभाल बताए जा रहे हैं. अजीत डोभाल भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हैं. ऐसा माना जा था है को जहां एक और जवानों की रिहाई के लिए पीएम मोदी ने कातर के शेख से मुलाकात कर बातें की तो वही एनएसए अजीत डोभाल ने परदे के पीछे कूटनीति से मामले को संभाला. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अजीत डोभाल के बात चीत के बाद ही कतर ने सैनिकों को छोड़ने का फैसला लिया.
ये भी पढ़ें:- Ashok Chavan ने छोड़ा कांग्रेस का साथ, क्या टूट सकते हैं विधायक भी?
भारत ने बनाया प्रेशर
बता दें मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत ने इस मामले में बेहतरीन कूटनीति का इस्तेमाल किया. भारत ने इस मुद्दे को लेकर कतर के साथ लगातार बैठक की. बैठकों के बाद कतर सरकार पर ये प्रेशर बनता था की वो भारत के सैनिकों को रिहा करे. कतर पर ये लगातार प्रेशर बना की वो एक देश के नागरिकों को कैसे रिहा करेगा और बाकियों को नजरंदाज. वहीं भारत की सूझबूझ वाली कूटनीति से कतर ने भारत के बाद अमेरिका और रूस के भी एक एक नागरिकों को रिहा कर दिया.
ये भी पढ़ें:- बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले हुआ बड़ा खेला, नीतीश सरकार ने किया कुछ ऐसा गेम
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.