UP के अगले CM को लेकर Ajay Rai की भविष्यवाणी, 2024 लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने तैयार किया खास प्लान

0

UP Congress Meeting: जब से “अजय राय” उत्तरप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष बने हैं, तब से वह लगातार संगठन को मजबूत करने के लिए बैठकें कर रहे हैं। आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अजय राय युवा शक्ति को दिशा देने के लिए अपने वरिष्ठ नेताओं के अनुभव का पूरा लाभ लेने का प्रयास कर रहे हैं. इसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने पार्टी मुख्यालय में पूर्व सांसदों और पूर्व विधायकों के साथ बैठक की. बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के पुत्र सुनील शास्त्री, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सत्या बहन 95 वर्षीय पूर्व विधायक चन्द्रभाल मणि तिवारी समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं को सम्मानित भी किया गया.

जमीन से कांग्रेस को मजबूत करेंगे

प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ब्लॉक और बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी मुख्यालय लखनऊ में मंगलवार को 50 से अधिक पूर्व सांसद और पूर्व विधायक मीटिंग में हिस्सा लेने पहुंचे। और अपने अनुभवों को पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ साझा किया. साथ ही सबने पार्टी के लिए पूरी मेहनत के साथ काम करने का भरोसा भी दिलाया. कांग्रेस पार्टी की इस प्रदेश स्तरीय बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व सांसद जफर अली नकवी, मोहम्मद मुकीम, पूर्व विधायक सुधीर राय, श्याम किशोर शुक्ला, चौधरी रविंद्र प्रताप, अफरोज अली जैसे वरिष्ठ नेताओं ने अपने अनुभवों को साझा किया.

ये भी पढ़ें-  PM Modi ने Saudi Prince से की द्विपक्षीय वार्ता, Economic Corridor समेत इन मुद्दों पर बनी सहमति

कई वरिष्ठ नेता कांग्रेस में हुए शामिल

उत्तरप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राय ने कहा, कि वरिष्ठ नेताओं के अनुभवों और विचारो से प्रदेश संगठन को आगामी चुनावों में नई दिशा और ऊर्जाशक्ति  मिलेगी. साथ ही लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस के जीत का अजय राय ने भरोसा जताया। और दावा किया कि वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कांग्रेस पार्टी से ही बनेगा. वहीं इसके साथ ही सपा नेता और पूर्व मंत्री श्यामलाल रावत समेत कई नेताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की.

ये भी पढ़ें- कंगाल Pakistan भी करेगा G20 की अध्यक्षता! पूर्व PM Nawaz Sharif ने लंदन से दिया बेतुका बयान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.