Ajay Devgan-Sanjay Dutt Movie:अजय देवगन और संजय दत्त दनों ने एक साथ मिलकर कई सारे फिल्मों में काम किया है, इन सभी फिल्मों में दर्शकों का भी खूब प्यार मिला। दोनों लोग आपस में मिलकर फिल्म में बेहतर काम करते थे. रिपॉर्ट्स के अनुसार दोनों लोग आपस में काफी अच्छे दोस्त हैं. बताया जाता है दोनों लोगो की दोस्ती एक बार झगड़े में बदल गयी थी। जिसके बाद दोनों ने साथ में फिल्म में काम करना बंद कर दिया था। आज हम आपको उसी फिल्म और उससे जुड़े किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको सुनने के बाद आप हैरान हो जाएंगे।
दोनों लोगों ने साइन कर दिया था
बता दें कि साल 2000 में दोनों लोग एक साथ काम करने वाले थे, लेकिन फिल्म रिलीज होने पहले ही साथ आने की खबर झूठी साबित हो गयी। फिल्म डायरेक्टर मिलन लूथरिया दोनों को एक साथ लाकर फिल्म बनाने वाले थे, जिसका नाम था ‘बीहड़. इस फिल्म के लिए अजय देवगन और संजय दत्त दोनों लोगों का साइन लिया गया था. दोनों लोगों के फैन इस खबर के सुनकर काफी खुश थे.
ये भी पढ़ें- हमारी सेना बंधकों को वापस लाने का हर प्रयास कर रही, इजरायली अभिनेत्री Rona-Lee Shimon ने किया दावा
बबलू पच्चीसिया मिलन में हो गयी थी झगड़ा
इस खबर को सुनकर लोगों के फैन काफी खुश थे, लेकिन किसी को पत्ता नहीं था कि यह फिल्म रिलीज ही नहीं होगा. तो उदास हो गए. रिपॉर्ट्स की माने तो, इस फिल्म का प्री-प्रोडक्शन का काम भी पूरा हो चुका था। इतना ही नहीं फिल्म के लिए शूटिंग की जगह भी फिक्स हो गया था. फिल्म की पूरी स्क्रीप्ट भी पू हो चुकी थी. इसी दौरान मिलन फिल्म से संबंधित काम को लेकर फिल्ममेकर बबलू पच्चीसिया से मिलने उनके कार्यलय में आए थे.
तभी उन्होंने खाने के लिए नॉनवेज आर्डर कर दिया. बता दें कि बबलू के कार्यालय में नॉनवेज पूरी तरह से बैन था. लेकिन यह बात मिलन को पता नहीं था. जैसे ही बबलू ने अपने कार्यालय में नॉन वेज देखा वो गुस्से में आगए गए और वहां मौजूद सभी लोगों पर भड़कने लगे. जैसे उनको ये पता चला कि ये खाना मिलन ने मंगाया है तब दोनों के बीच काफी झगड़ा हुआ, जिसके कारण यह फिल्म बंद हो गया.
ये भी पढ़ें- IND Vs PAK मैच में ‘जय श्री राम’ के नारे पर भड़के Udhayanidhi, भाजपा ने कहा- नफरती डेंगू मच्छर बाहर निकला…
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.