Ajab Gajab: 100 साल से ‘Red Zone’ है ये जगह, परिंदे भी नहीं मारते अपना पर

0

Red Zone Of France: धरती पर कई ऐसी जगहें हैं जो किसी भूतिया फिल्म के सेट जैसी लगती हैं। वहीं कुछ जगहें इतनी डरावनी हैं कि वहां जाने का सोचकर ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पिछले 100 सालों से बिल्कुल सुनसान पड़ी है। यहां परिंदे भी पर नहीं मारते, इंसानों और जानवर की तो बात ही छोड़िए।

‘Zone Rouge’ है ‘Red Zone’

फ्रांस के उत्तर-पूर्वी इलाके में स्थित इस जगह का नाम है ‘Zone Rouge’। इसे ‘Red Zone’ भी कहते हैं। अगर आप वहां जाने की सोच रहे हैं, तो पहले से ही बता दें कि यहां चारों तरफ ‘डेंजर जोन’ के बोर्ड लगे हुए हैं। मतलब, गलती से भी आ गए तो भूतों का इंतजाम हो जाएगा!

बमबारी से तबाह हुआ पूरा गांव

आज से 100 साल पहले, इस जगह पर नौ गांव हुआ करते थे। लोग यहां खेती-बाड़ी करके मस्त थे। लेकिन फिर आया प्रथम विश्व युद्ध। युद्ध के दौरान यहां इतनी बमबारी हुई कि पूरा इलाका धड़ाम हो गया और गांव के गांव मिट्टी में मिल गए। अब वहां जाना ऐसे है जैसे अपने पैर पर खुद कुल्हाड़ी मारना।

जहरीले हैं जमीन और पानी 

पूरे इलाके में भारी मात्रा में केमिकल युक्त युद्ध सामग्री बिखरी पड़ी है, जिससे जमीन और पानी दोनों जहरीले हो चुके हैं। अगर आप वहां पानी पीने की सोच रहे हैं तो सोच लें, कहीं आपकी आत्मा भी न पानी पीने आ जाए।

सरकार ने किया ‘नो-गो जोन’ घोषित

फ्रांस सरकार ने इस इलाके को ‘नो-गो जोन’ घोषित कर दिया है। मतलब, यहां आना अपनी मौत को दावत देने जैसा है। और भैया, हम कोई कसम खाए नहीं बैठे कि जानबूझकर मुसीबत मोल लें।

ये भी पढ़ें- Shweta Tiwari: 43 की उम्र में Shweta Tiwari को मिला बड़ा ब्रेक, संस्कारी बहू के दिखेंगे कड़क तेवर

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.