मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का सरकार पर बड़ा आरोप, जानिए रहमानी ने क्या कहा?
AIMPLB On Ram Mandir: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने हाल ही में एक बयान जारी कर कहा कि मुस्लिम समुदाय की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने वाली किसी भी टिप्पणी का कड़ा विरोध किया जाएगा। बोर्ड ने कहा कि मुस्लिम समुदाय एक शांतिप्रिय और कानून का पालन करने वाला समुदाय है और इसकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बोर्ड ने कहा कि हाल ही में कुछ लोगों द्वारा मुस्लिम समुदाय के खिलाफ की गई टिप्पणियों ने समुदाय की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया है। बोर्ड ने कहा कि इन टिप्पणियों को किसी भी तरह से सही नहीं ठहराया जा सकता और इनका कड़ा विरोध किया जाना चाहिए।
मुस्लिम समुदाय भारत का एक अभिन्न अंग
बोर्ड ने कहा कि मुस्लिम समुदाय भारत का एक अभिन्न अंग है और इस समुदाय के साथ सम्मान के साथ पेश आना चाहिए। बोर्ड ने सरकार से मांग की है कि वह मुस्लिम समुदाय की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने वाली किसी भी टिप्पणी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे। बोर्ड ने कहा कि मुस्लिम समुदाय भारत की एकता और अखंडता के लिए प्रतिबद्ध है और यह समुदाय हमेशा देश की सेवा के लिए तैयार रहेगा। बोर्ड के बयान का स्वागत किया गया है। कई लोगों ने कहा है कि यह बयान मुस्लिम समुदाय की आवाज है और यह बयान समुदाय की प्रतिष्ठा नुकसान पहुंचाने वाली किसी भी टिप्पणी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे।
ये भी पढ़ें- धार्मिक स्थलों में खूब किया जा रहा अयोध्या को सर्च, 97 फीसदी की हुई बढ़ोतरी
وزیر اعظم کے ذریعہ ایودھیا میں مندر کا افتتاح انصاف اور سیکولرزم کا قتل۔
مسلمانوں کے لئے 22 جنوری کو اس کی خوشی میں دیپ جلانا یا مشرکانہ نعرہ لگانا قطعا جائز نہیں۔ pic.twitter.com/jqfKAB9zKh
— Khalid Saifullah Rahmani (@hmksrahmani) January 13, 2024
राम मंदिर के पक्षपात के लिए तर्क
बोर्ड ने कहा कि मुस्लिम समुदाय भारत की एकता और अखंडता के लिए प्रतिबद्ध है और यह समुदाय हमेशा देश की सेवा के लिए तैयार रहेगा। बोर्ड के बयान का स्वागत किया गया है। कई लोगों ने कहा है कि यह बयान मुस्लिम समुदाय की आवाज है और यह बयान समुदाय की प्रतिष्ठा को बचाने में मददगार होगा। राम मंदिर के पक्षपात का कहना है कि मंदिर का निर्माण एक ऐतिहासिक और धार्मिक अधिकार है जो हिंदुओं को लंबे समय से प्राप्त था। सुप्रीम कोर्ट के 2019 के फैसले ने इस अधिकार को मान्यता दी। प्रधानमंत्री के जरिए मंदिर का उद्घाटन इस फैसले को लागू करने का एक तरीका है।
ये भी पढ़ें- अभिनेत्री Rakhi Sawant को वीडियो लीक मामले में नही मिली जमानत, जानें क्या है पूरा मामला?
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.