AIADMK का ओवैसी के साथ हुआ गठबंधन, भाजपा के लिए दक्षिण हुआ मुश्किल

0

AIMIM alliance with AIADMK: देश में आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए हर तरफ गठबंधन का जोर चल रहा है. दरअसल एनडीए हो या इंडिया गठबंधन दोनों ही अपने पक्ष में क्षेत्रीय पार्टियों को जोड़ने में लगी हुई है. वही ऐसे में कुछ ऐसे भी दल है जो इन दोनों गठबंधन से अलग तीसरे गठबंधन की ओर देख रहे हैं. ऐसा ही कुछ तमिलनाडु में देखने को मिला. तमिलनाडु में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लेमीन ने एआईएडीएमके से गठबंधन का ऐलान किया.

ओवैसी ने क्या लिखा

एआइएमआइएम के मुखिया और हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने अपने एक अकाउंट से ट्वीट कर लिखा कि “एआईएडीएमके ने बीजेपी के साथ गठबंधन करने से इंकार कर दिया है और भविष्य में कभी भी उस पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करने की बात कही है. एआईएडीएमके ने यह भी आश्वसन दिया है कि वह सीएए, एनपीआर और एनआरसी का विरोध करेगी.”

ये भी पढ़ें:- अखिलेश यादव ने भाजपा पर जम कर किया हमला, कह डाली ये बात

पहले भाजपा के साथ था गठबंधन

इसकी साथ ही असदुद्दीन ओवैसी ने या भी कहा कि पार्टी आगे विधानसभा में भी या गठबंधन जारी रखेगी. वही बता दे जहां एक और 400 पार का लक्ष्य रखने वाली भारतीय जनता पार्टी दक्षिण में अपनी पकड़ को मजबूत करना चाह रही है. तो वही इस गठबंधन के बाद भारतीय जनता पार्टी को एक बार आज झटका लगा है. दरअसल एआईएडीएमके पहले भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन में थी लेकिन अब एआईएडीएमके का गठबंधन असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआइएमआइएम के साथ हो गया है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के लिए अब दक्षिण में सीट लाना और भी मुश्किल लगने लगा है.

ये भी पढ़ें:- प्रशान्त किशोर ने राजद पर किया हमला, तेजस्वी को लेकर कही ये बात

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.