UP News: AIIMS के डॉक्टरों ने किया चमत्कार, सफल सर्जरी से यूपी की दो जुड़ी बच्चियों को दी नई जिंदगी
UP News: बुधवार को दिल्ली एम्स के डॉक्टरों ने एक बड़ा कारनामा कर दिया है. जहां एम्स के डॉक्टरों ने नौ घंटे के ऑपरेशन के बाद 11 महीने की जुड़वां बच्चियों की सफल सर्जरी की है. बता दें कि दोनों बच्चियां जन्म के समय से ही एक-दूसरे से जुड़ी हुई थीं, मामला उत्तर प्रदेश के बरेली का है. आइए जानते हैं इस पूरी खबर के बारे में.
लड़कियों के पेट और सीने जुड़े हुए थे
एम्स की डॉ. मीनू वाजपेई ने बताया कि ये बहनें पेट और छाती से जुड़ी हुई थीं. जिसके कारण लड़कियों को करवट बदलने और सोने में दिक्कत होती थी. जन्म के 11 महीनों के दौरान उन पर कई परीक्षण किए गए, जिसमें पता चला कि उनके लिवर का एक हिस्सा दूसरे से जुड़ा हुआ है. ऐसे में डॉक्टरों ने सर्जरी के लिए कहा. सर्जरी के दौरान सबसे पहले उनके लिवर के हिस्सों को अलग किया गया. इसके बाद सीने का हिस्सा अलग कर दिया गया. दोनों को कोई दिक्कत महसूस नहीं होने पर डॉ. मीनू ने बताया कि एम्स में यह तीसरी बड़ी सर्जरी है.
ये भी पढ़ें: Ashes 2023: पांचवें टेस्ट के लिए England टीम का ऐलान, 40 साल के James Anderson को फिर मिला मौका
माता-पिता हैं सफल सर्जरी के बाद खुश
रिद्धि-सिद्धि की सफल सर्जरी के बाद उनके माता-पिता बेहद खुश हैं. बता दें बच्चियों के पिता चप्पल की दुकान चलाते हैं. जिन्होंने सफल सर्जरी के बाद अपनी ख़ुशी को मीडिया के सामने जाहिर किया. उन्होंने कहा कि एम्स के डॉक्टरों ने उनकी दोनों बेटियों को नई जिंदगी दी है. वह बहुत खुश है. बता दें कि दोनों उनकी बेटियां अब स्वस्थ हैं.
ये भी पढ़ें: भारत का इकलौता सैनिक जिसका बना है मंदिर, चीनी सैनिक भी देते हैं सम्मान, जानें क्या है उनकी दिलचस्प कहानी
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.