‘One Nation One Election’ को लेकर AIADMK का Modi सरकार को समर्थन, कहा- समय की मांग है लागू करें
One Nation One Election: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दलों में ‘वन नेशन, वन एक चुनाव’ को लेकर असहमति का दौर शुरू हो गया है. जहां केंद्र सरकार को समर्थन करने वाली पार्टियां इसके पक्ष में है तो वहीं विपक्षी पार्टियां इसके विरोध में हैं. इसी कड़ी में अब तमिलनाडु में विपक्ष में बैठी एआईएडीएमके का समर्थन वन नेशन वन इलेक्शन को मिला है.
बता दें कि नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ लंबी चर्चा के बाद अन्नाद्रमुक महासचिव एडप्पादी के पलानीस्वामी ने 15 सितंबर 2023 को कहा कि लोकसभा चुनाव के साथ ही तमिलनाडु में ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ को लागू किया जाना चाहिए. अगर ऐसा नहीं हुआ तो भगवान भी राज्य को नहीं बचा सकते. आगे उन्होंने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली समिति को देश के विकास के पक्ष में ‘मजबूत और त्वरित निर्णय’ लेना चाहिए.
द्रमुक सरकार को हटाना चाहती है जनता
दरअसल अन्नाद्रमुक महासचिव पलानीस्वामी ने पूर्व मुख्यमंत्री सीएन अन्नादुरई की जयंती के अवसर पर तांबरम में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमें भरोसा है कि ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ लोकसभा चुनाव के साथ लागू होगा. वहीं उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव पास आ रहे हैं, आप सभी को आगामी चुनाव में एआईएडीएमके के प्रत्याशियों का समर्थन करना होगा. तमिलनाडु की आम जनता चाहती है कि भ्रष्ट डीएमके सरकार को हटाया जाए और यही आवाज गूंज रही है. ऐसा करने के लिए एक राष्ट्र एक चुनाव जरूरी है.
ये भी पढ़ें- Kharge के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद CWC की पहली बैठक, तेलंगाना चुनाव के लिए बनेगी रणनीति
अम्मा सरकार को राज्य में वापस लाएंगे- पलानीस्वामी
एआईएडीएमके महासचिव पलानीस्वामी ने आगे कहा कि हमें तमिलनाडु और पुडुचेरी में अन्नाद्रमुक और उसके गठबंधन दलों के सभी प्रत्याशियों को आगामी चुनावों में जिताना है ताकि अम्मा सरकार तमिलनाडु में वापस आ जाए. साथ ही केंद्र में एक अच्छी सरकार बननी चाहिए, इसे हासिल करने के लिए पार्टी पदाधिकारियों को एकजुट होकर काम करना होगा.
बता दें कि तमिलनाडु के मौजूदा मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के आरोप का जिक्र करते हुए कि एआईएडीएमके शासन की कोई उपलब्धि नहीं है. पलानीस्वामी ने एआईएडीएमके शासनकाल की उपलब्धियों का विवरण दिया. उन्होंने डीएमके के सत्ता में आने के बाद कानून व्यवस्था बिगड़ने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि द्रमुक द्वारा अन्नाद्रमुक पदाधिकारियों के खिलाफ लगातार झूठे मामले थोपने के बावजूद पार्टी सत्ता में वापसी करेगी.
ये भी पढ़ें- Parliament का विशेष सत्र शुरू होने से पहले मंत्रियों को आवंटन हुआ नया ऑफिस, नए बिल्डिंग में शुरू होगा कामकाज
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.