नौकरी की तलाश करने वालों के लिए वित्त मंत्री ने दी सलाह, कह दी बड़ी बात

0

AI Impact: अगर आप भी नौकरी की खोज कर रहे हैं तो आपको वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की यह सलाह जरूर जाननी चाहिए। दुनिया भर में जॉब मार्केट पर अभी ग्लोबल स्लोडाउन और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का प्रभाव खूब देखने को मिल रहा है। इस साल की शुरुआत से लगातार हो रही छंटनियों में इसका असर दिख रहा है। ऐसे में नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए वित्त मंत्री की सलाह बड़े काम की है।

जॉब मार्केट पर बड़ा असर

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट 2024 पेश करने के बाद एक टीवी चैनल से बातचीत करते हुए उन्होंने स्वीकार किया कि अभी दुनिया भर में चल रही आर्थिक नरमी और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस जैसी नई तकनीकों की वजह से जॉब मार्केट पर बड़ा असर दिख रहा है। इससे पहले से नौकरी कर रहे लोग और अभी नौकरी खोज रहे लोग, दोनों प्रभावित हो रहे हैं। स्किल्ड जॉब और हायरिंग दोनों के ऊपर इसका असर दिख रहा है। वित्त मंत्री ने कहा कि तेजी से बदल रही परिस्थितियों को देखते हुए पहले से जॉब कर रहे लोगों को नई चीजें सीखनी चाहिए। उनके पास पहले से स्किल हैं, लेकिन वे पुराने हो रहे हैं। अब उन्हें नए स्किल की सख्त जरूरत है, क्योंकि अब ऐसी परिस्थितियां और जरूरतें सामने आ रही हैं, जिनका अभी तक अस्तित्व नहीं था। इसी तरह नए रिक्रूट्स के लिए भी जॉब की रिक्वायरमेंट बदल रही हैं।

ये भी पढ़ें:- बॉयफ्रेंड संग शादी रचाने की तैयारी में गोविंदा की भांजी, जानिए कब Arti Singh लेंगी सात फेरे

सरकार भी कर रही है मदद

वित्त मंत्री ने जानकारी दी कि सरकार इन बदलावों के बीच लोगों की मदद करने की पूरी कोशिश कर रही है। केंद्र सरकार लगातार नई मुहिम चला रही है और नए कार्यक्रम ला रही हैं, जिससे लोगों को अपना कौशल बेहतर बनाने और नए स्किल सीखने में सहायता मिल सके। नई चीजें सीखने से लोग बदलती परिस्थितियों में नौकरी पाने के लिए पहले से ज्यादा तैयार हो जाएंगे और नौकरी के नए अवसरों का लाभ ले सकेंगे। आपको बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को संसद में अंतरिम बजट 2024 पेश किया। बजट पेश करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने स्किल इंडिया मिशन के जरिए अब तक 1.4 करोड़ युवाओं को प्रशिक्षित किया है। इसके साथ ही 54 लाख युवाओं के कौशल को बेहतर बनाया गया है और उन्हें नए कौशल सिखाए गए हैं।

ये भी पढ़ें:- फेसबुक ने कर दिया बड़ा ऐलान, Mark Zuckerberg को होगा 700 मिलियन डॉलर का फायदा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.