Agra Jama Masjid Case: जामा मस्जिद की सीढ़ियों में श्रीकृष्ण मुर्ती होने का दावा, वृंदावन के पीठाधीश्वर ने दायर की याचिका

0

Agra Jama Masjid Case: आगरा की जामा मस्जिद को लेकर एक बार फिर से विवाद से विवाद छिड़ गया है, आगरा जामा मस्जिद की सीढ़ियों ने भगवान श्री कृष्ण की मुर्ती दबे होने का दावा किया गया है। यह दावा कानूनी रूप से दायर किया गया है सनातन धर्म रक्षा पीठ वृंदावन के पीठाधीश्वर की ओर से आगरा न्यायालय में याचिका दायर की गई है और दावा किया गया है कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मूल गर्भगृह की प्राण प्रतिष्ठित विग्रह को आगरा की जामा मस्जिद को सीढ़ियों से में निकलवाने के लिए यह याचिका दायर की गई है।

सनातन धर्म रक्षा पीठ वृंदावन के पीठाधीश्वर कौशल किशोर की ओर से याचिका दायर की गई। केस में मुख्य रूप से याचिकाकर्ताओं ने बताया कि श्रीकृष्ण के मूल वंशज जादौन जडेजा भाटी छौंकर रावल शूरसैनी आदि हैं। यह विग्रह उनके अस्तित्व की विरासत है उस यदुवंशी समाज के अस्तित्व की विरासत को बचाने एवं ब्रज के अस्तित्व निर्माण का कार्य सनातन धर्म रक्षा पीठ कर रही है।

सर्वे में सीढ़ियों की सच्चाई सामने आ जाएगी

सनातन धर्म का सबसे बड़ा उपदेश भगवत गीता का ज्ञान देने वाले भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति एवं सनातन धर्म के महान भगवानों में से एक भगवान कृष्ण की है। सनातन धर्म की रक्षा के लिए और ब्रजवासियों की भावना की सुरक्षा के लिए याचिकाकर्ता ने अपने इष्ट देव भगवान श्रीकृष्ण के केशवदेव विग्रह को निकलवाने के लिए याचिका दायर की है। याचिकाकर्ता की मांग है कि न्यायालय जामा मस्जिद की सीढ़ियों का सर्वे करें, सर्वे से सीढ़ियों की सच्चाई सामने आएगी अगर हमारे प्रिय भगवान की मूर्ति दबी हुई है, तो उसको निकाला जाएगा। सीढ़ियों के किसी भी नुकसान की मुआवजा हम करेंगे।

याचिका दाखिल करने वाले सनातन धर्म रक्षा पीठ वृंदावन के पीठाधीश्वर कौशल किशोर के साथ सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता रीना सिंह और सामाजिक लोग शामिल हुए। याचिकाकर्ता का कहना है, हमारी आस्था है और हम अपनी आस्था के लिए न्यायालय पहुंचे। कोर्ट से हम मांग कर रहे हैं कि जामा मस्जिद की सीढ़ियों की जांच कराई जाए। उसमें विग्रह निकलकर सामने आएंगे। सीढ़ियों में जो भी नुकसान होगा, उसकी भरपाई हम करेंगे, सब सर्वे कराया जाए।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.