लद्दाख के सियाचिन ग्लेशियर में अग्निवीर जवान की मौत, परिजनों को मिलेगी इतने करोड़ की आर्थिक सहायता

0

Agniveer Martyr: लद्दाख के सियाचिन में तैनात भारतीय सेना के अग्निवीर जवान गावते अक्षय लक्ष्मण की तैनाती के वक्त मौत हो गई. लक्ष्मण ड्यूटी पर तैनात होते हुए शहीद होने वाले देश के पहले अग्निवीर जवान हैं. भारतीय सेना की लेह स्थित फायर एंड फ्यूरी कोर ने रविवार को बताया, कि सियाचिन में ड्यूटी के दौरान एक अग्निवीर जवान लक्ष्मण शहीद हुए हैं. सेना ने शहीद गावते अक्षय लक्ष्मण के निधन पर शोक प्रकट किया है. और बताया है, कि शहीद लक्ष्मण केव परिवार को 1 करोड़ रूपये से अधिक की आर्थिक सहायता दी जाएगी.

सिचाचिन के हाई एल्टीट्यूड में थी तैनाती

लक्ष्मण गावते भारतीय सीमावर्ती इलाके काराकोरम रेंज में लगभग 20,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित सियाचिन ग्लेशियर में तैनात थे. सियाचिन ग्लेशियर को दुनिया में सबसे अधिक ऊंचाई वाले युद्ध स्थल के रूप में जाना जाता है. जहां सर्द ऋतु में सैनिकों को तेज और बर्फीली हवाओं का सामना करना पड़ता है. सेना ने आधिकारिक रूप से बताया, कि शहीद लक्ष्मण की मौत शनिवार को सुबह बर्फ में दबने के कारण हुई है.

 

ये भी पढ़ें- Durga Puja के दौरान बड़े हादसे से बच गईं Kajol, फोन के नशे में चूर नजर आईं एक्ट्रेस

शहीद परिवार को मिलेगा 1 करोड़ का मुआवजा

शहीद लक्ष्मण गावते के परिवार को शहीद सम्मान के रूप में करीब 1 करोड़ से अधिक राशि की सहायता दी जाएगी. जिसमें 48 लाख रूपये अशंदायी बीमा के रूप में मिलेंगे. वहीं, 44 लाख रूपये की राशि अनुग्रह के रूप में मिलेगी. इसके अलावा 30 प्रतिशत अग्निवीर योजना के तहत सहायता दी जाएगी. इन सबको मिलाकर शहीद परिवार को कुल 1 करोड़ 13 लाख रूपये की कुल राशि सम्मान के तौर पर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- Australia की जीत के दौरान कंगारुओं ने स्टेडियम में लगाए ‘Bharat Mata Ki Jai’ के नारे, देखें Video

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.