“अगर दिल होता तो मणिपुर….”राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और मल्लिकार्जुन खरगे के बीच जोरदार बहस
Parliament Monsoon Session: पिछले 4 दिनों से संसद का सत्र लगातार हंगामे की भेंट चढ़ता जा रहा है। संसद के दोनों सदनों में सरकार और विपक्ष के बीच लगातार तीखी तकरार देखने को मिल रही है। देश की संसद में मंगलवार (25 जून) को मानसून सत्र का चौथा दिन हंगामे की भेंट चढ़ता हुआ नजर आ रहा है। संसद के उच्च सदन यानि की राज्यसभा में आज मणिपुर में जारी हिंसा के मुद्दे पर चर्चा करने को लेकर सरकार और विपक्ष में एक बार फिर से तीखी तकरार देखने को मिली। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को यहां तक कह दिया कि आपके पास दिल नहीं है। इतने संवेदनशील मुद्दे पर बात करने के लिए।
ये भी पढ़ें: मणिपुर हिंसा पर सदन में हंगामा, लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, कि आज मणिपुर जल रहा है। लेकिन प्रधानमंत्री चुप बैठे है। वह देश के प्रधानमंत्री हैं, उन्हें सामने आना चाहिए। सदन में आकर प्रधानमंत्री को देश की हालात पर बोलना चाहिए। खरगे ने कहा, कि विपक्ष के मजबूत गठबंधन को वह ईस्ट इंडिया कंपनी बोल रहे हैं। लेकिन मणिपुर के लोगों को न्याय दिलाने का समय उनके पास नही है।
ये भी पढ़ें: Bengal Violence: मणिपुर के बाद बंगाल में भी महिलाओं से अभद्रता, महिला प्रत्याशी को निर्वस्त्र कर घुमाया
पीयूष गोयल ने बोला विपक्ष पर हमला
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, कि विपक्ष के नेताओं के पास दिल नहीं है, क्या कि वे देश की बेटियों के इज्जत पर राजनीति कर रहे है। वहीं, केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा, कि विपक्ष चाहता है। कि प्रधानमंत्री खुद संसद आकर इस मुद्दे पर चर्चा करें। क्योंकि इसके अलावा विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। जिस पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा, कि नियम 267 पर चर्चा करने में सरकार को क्या आपत्ति है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।