Udhayanidhi के बाद कांग्रेस नेता ने सनातन पर उठाए सवाल, कहा- ‘हिंदू धर्म का जन्म कब और शुरुआत किसने की…’

0

Sanatana Dharna Conspiracy: लोकसभा चुनाव होने में अब एक साल से भी कम का वक्त बचा है. परंतु उससे पहले धर्म, जाति और क्षेत्र की राजनीति शुरू हो गई है. इन सब में बुनियादी मसलें कहीं दूर दिखाई दे रहे हैं. इस आधुनिक भारत में जहां विकास की बात होनी चाहिए वहां सिर्फ धर्म की बात हो रही है. चाहें पक्ष हो या विपक्ष दोनों सिर्फ नकरात्मता वाली राजनीति कर रहे है.

बता दें कि हाल ही में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने कहा था कि सनातन धर्म एक खराब धर्म है, जिसमें कई बुराइया मौजूद है. जिसके बाद सियासत गर्म हो गई है. इसी बीच कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने हिंदुत्व को लेकर सवाल खड़ा किया है. जी परमेश्वर ने कहा कि बौद्ध धर्म और जैन धर्म की शुरूआत के बारे में सभी जानते हैं परंतु हिंदुत्व का उदय कब हुआ इसको लेकर सवाल है.

क्या कहा गृह मंत्री जी परमेश्वर ने?

दरअसल जी परमेश्वर ने कहा कि विश्व के इतिहास में कई धर्मों का उदय हुआ है. उसमें जैन और बौद्ध धर्म का जन्म यहीं हुआ. परंतु हिंदू धर्म का जन्म कब हुआ और इसकी शुरुआत किसने की, यह अभी भी एक प्रश्न है. हमारे देश में इस्लाम और ईसाई धर्म विदेश से आए है, जिसका जिक्र इतिहास में किया गया है. दुनिया के सभी धर्मों का सारांश मानव जाति के लिए अच्छा होना है.

बता दें कि हाल ही में तमिलनाडु के खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म पर हमला बोलते हुए कहा था कि सनातन के अंदर असमानता और असामाजिक तत्त्व अधिक है. उन्होंने धर्म की तुलना मलेरिया और डेंगू बुखार से करते हुए कहा कि इसे खत्म कर देना चाहिए. हालांकि उदयनिधि ने कहा कि वो अपने बयान पर कायम है और कह रहे हैं कि मैं ये बात बार-बार कहूंगा.

ये भी पढ़ें- India Vs Bharat के लड़ाई में Pakistan की एंट्री, रिपोर्ट्स के अनुसार UN में INDIA नाम पर ठोकेगा दावा!

भाजपा उदयनिधि पर हमलावर

गौरतलब है कि धर्म की राजनीति सबसे अधिक भाजपा करती है, भाजपा हिंदुत्व के एजेंडे पर चलने वाली पार्टी है. वहीं उदयनिधि के बयान पर उत्तर भारत की सियासत में उथल पुथल आ गई है. अब दक्षिण भारत में भी इसका असर देखने को मिलने लगा है. आगे भारतीय जनता पार्टी मामले को लेकर लगातार हमले कर रही है और विपक्षी गठबंधन इंडिया को भी निशाने पर लिया है. इसके बाद गठबंधन से जुड़े दलों के नेताओं ने एक बाद एक प्रतिक्रिया दी.

ये भी पढ़ें- Sharad Pawar के घर होगी समन्वय समिति की बैठक, Sanjay Raut ने बताई मीटिंग की बड़ी वजह

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.