जीत के बाद Hardik Pandya ने इस अंदाज में मनाया 30वां जन्मदिन, BCCI ने शेयर किया वीडियो

0

Hardik Pandya: अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार जीत के बाद भारतीय टीम का मनोबल ऊंचा है. टीम की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले बर्थडे बॉय हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के लिए भी यह मैच बेहद खास था. दरअसल, इस मैच में टीम इंडिया की जीत के बाद हार्दिक पंड्या ने अपने साथी खिलाड़ियों के साथ शानदार अंदाज में अपना जन्मदिन मनाया. स्टार ऑलराउंडर के 30वें जन्मदिन का वीडियो भारतीय क्रिकेट बोर्ड के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

हार्दिक पंड्या ने मनाया जन्मदिन

बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर जन्मदिन समारोह की एक छोटी सी झलक साझा की. बीसीसीआई ने वीडियो शेयर करते हुए एक्स पर लिखा, “#TeamIndia की ओर से बर्थडे बॉय के लिए, बर्थडे बॉय से लेकर सभी तक.” इस वीडियो में बोलते हुए, 30 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि “शुभकामनाओं के लिए आप सभी को धन्यवाद. जीवन में पहली बार अपने जन्मदिन पर खेलना मेरे लिए बहुत मायने रखता है. यह विशेष था और इतना प्यार दिखाने के लिए प्रशंसकों और मेरे साथियों को धन्यवाद, ”पंड्या ने वीडियो में कहा.

ये भी पढ़ें- फैंस से पड़ रही थी गाली Virat ने किया बचाव, Delhi में Naveen-Kohli की दोस्ती ने जीता फैंस का दिल

जीत में दिया था अहम योगदान

अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने अपने सात ओवर के स्पेल में 43 रन देकर दो विकेट लिए. पंड्या को क्रीज पर आने की जरूरत नहीं पड़ी क्योंकि शीर्ष भारतीय बल्लेबाजी लाइनअप ने रन चेज के दौरान कोई गलती नहीं की.

वहीं मैच के सारांश की बात करें तो पहली पारी में हशमतुल्लाह शाहिदी और अजमतुल्लाह उमरजई की फिफ्टी की मदद से अफगानिस्तान ने भारत को 273 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में टीम इंडिया ने कप्तान रोहित शर्मा के शतक की बदौलत आसानी से जीत हासिल की. आगामी मुकाबले में, मेन इन ब्लू शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान से भिड़ेगा.

ये भी पढ़ें- India-Pakistan मैच से Harsha Bhogle की छुट्टी, इस भयंकर बिमारी से जूझ रहे हैं स्टार कमेंटेटर

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.