Chandrayaan-3 की फतह के बाद, अब ISRO का Aditya L-1 भरेगा सूर्य की उड़ान

0

ISRO Launch Aditya L-1 Mission: Chandrayaan-3 मिशन की कामयाबी के बाद अब इसरो (ISRO) की नजरें सूर्य पर पहुंचने की हैं. इसरो से मिली जानकारी के मुताबिक, सूर्य की स्टडी करने से संबंधित मिशन (Aditya-L1 Mission) को लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं. इसरो ने बुधवार (30 अगस्त) को जानकारी दी, कि लॉन्चिग की रिहर्सल और रॉकेट की आंतरिक पड़ताल पूरी हो चुकी है। ISRO ने ट्वीटर पर बताया, “PSLV-C57/Aditya-L1 के माध्यम से मिशन की लॉन्च करने की तैयारियां चल रही हैं. लॉन्च रिहर्सल-वाहन की आंतरिक जांच पूरी हो गई है.” इस मिशन को आने वाली दो सितंबर को सुबह 11.50 बजे आंध्रप्रदेश में श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च किया जाना है. इसे PSLV-C-57 रॉकेट से लॉन्च किया जाएगा।

पहला सूर्य मिशन लांच करेगा ISRO

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) सूर्य पर हवा के आंकलन के लिए तैयार किया गया है। इस मिशन को पृथ्वी से 15 लाख किलोमीटर दूरी पर स्थापित किया जाएगा। ये सूर्य के स्टडी के लिए भारत का पहला समर्पित मिशन है।

ये भी पढ़ें- INDIA बैठक से पहले MVA का प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- “मुंबई का पूरा माहौल इंडिया मय हुआ”

इस उद्देश्य से की जाएगी लांचिंग

इस सूर्य मिशन का उद्देश्य ‘L-1’ के चारों ओर की ऑर्बिट से सूर्य पर मौजूद तत्वों का अध्ययन करना है।

प्रमुख न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, ISRO के एक अधिकारी ने कहा, कि Aditya L-1 राष्ट्रीय संस्थानों की भागीदारी वाला पूर्णतः स्वदेशी प्रयास है! इसमें अलग-अलग वेवबैंड में सूर्य के प्रकाशमंडल, क्रोमोस्फीयर और सबसे बाहरी परत-परिमंडल का निरीक्षण करने के लिए सात पेलोड लगाएं गये है।

ये भी पढ़ें- Swami Prasad Maurya के विवादित बयान पर भड़के Congress नेता, लेटर जारी कर कहा- “जीभ काट के लाने वाले को 10 लाख का इनाम”

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.