टमाटर की कीमतों में भारी इजाफा रसोई के बाद अब बर्गर से भी हुआ गायब
Tomato Prices Hike: इन दिनों टमाटर की कीमतें आसमान छू रही हैं. आम लोगों के लिए बाजार से टमाटर खरीदना अब मुश्किल हो चुकी हैं। पिछले कुछ समय से टमाटर का उत्पादन करने वाले राज्यों में भारी बारिश के कारण इस समय देशभर में टमाटर की सप्लाई चेन बाधित हो रही हैं. जिससे देश के सभी हिस्सों टमाटर की कीमतें आसमान छू रही हैं. कुछ जगहों पर तो टमाटर का रेट 250 रूपये प्रतिकिलो बताये जा रहे हैं. जिससे टमाटर अब आम लोगों की रसोई से नदारद होता नजर आ रहा है. टमाटर की महंगाई से परेशान लोगों ने यह तक कहना शुरू कर दिया हैं कि टमाटर आजकल शाही लोगों की थाली में नजर आ रहा हैं।
इन शहरों में सबसे तेज रेट
वैसे तो टमाटर की कीमतें देशभर में आसमान छू रही हैं. लेकिन दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, पटना, कोलकाता, लखनऊ जैसे शहरों में टमाटर की कीमतें 150 रूपये प्रतिकिलो से लेकर 250 रुपये प्रतिकिलो तक पहुंच चुकी हैं। आम घरों की तो बात ही छोड़ दें, बड़े-बड़े रेस्तरां से भी टमाटर गायब हो चुका हैं। मैकडोनाल्ड कंपनी ने अपने फूड प्रोडेक्ट्स से टमाटर को हटा दिया हैं। अपने आधिकारिक ब्यान में मैकडोनाल्ड ने लिखा कि हम कुछ दिनों के लिए अपने उत्पादों से टमाटर का इस्तेमाल नहीं कर पायेंगे। क्योंकि सप्लाई और कीमतों में अस्थिरता लगातार चल रही हैं।
क्यों कम हुई टमाटरों की सप्लाई
मानसून सत्र की शुरूआत होने से टमाटरों की सप्लाई बाधित हो रही हैं। लगातार हो रही बारिश की वजह से टमाटर मांग से कम मात्रा में पूर्ति हो पाने के कारण कीमतों में वृध्दि देखने को मिल रही हैं। वहीं किसानों का कहना हैं कि पहले तेज गर्मी तथा अब अधिक बारिश होने के कारण खाद्य पदार्थों विशेषतौर पर टमाटर की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं।