सरकारी बंगले पर कोर्ट के फैसले के बाद, Raghav का BJP पर आरोप – बदले की राजनीति चरम पर

0

Raghav Chadha on Bungalow Cancellation: आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को दिल्ली के पंडारा रोड स्थित अपना सरकारी बंगला खाली करना होगा. पटियाला हाउस कोर्ट ने उस अंतरिम आदेश को वापस ले लिया है, जिसमें राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को बंगला खाली न करने का निर्देश दिया गया था. इस मामले पर राघव चड्ढा की ओर से बयान सामने आया है. जहां उन्होंने केंद्र सरकार पर बड़े आरोप लगाएं हैं.

राघव चड्ढा का भाजपा पर आरोप

राघव चड्ढा ने कहा कि सबसे पहले यह स्पष्ट किया जाता है कि मेरे विधिवत आवंटित आधिकारिक आवास को बिना किसी पूर्व सूचना के निरस्त करना मनमाना था. राज्यसभा के 70 से अधिक वर्षों के इतिहास में यह अभूतपूर्व है कि एक मौजूदा राज्यसभा सदस्य को उसके विधिवत आवंटित आवास से निकलने को कहा जा रहा है. चड्ढा ने आगे कहा कि राज्यसभा सदस्य के रूप में मेरा कार्यकाल 4 साल से ज्यादा का है. इसमें अभी भी समय बाकी है. राघव चड्ढा ने आदेश में कई अनियमितताएं बताईं. चड्ढा ने कहा कि इन अनियमितताओं के बाद राज्यसभा सचिवालय द्वारा नियमों का स्पष्ट उल्लंघन करते हुए कदम उठाए गए. उन्होंने कहा कि यह सब भाजपा के आदेश पर अपने राजनीतिक फायदे के लिए किया गया है ताकि मेरे जैसे सांसदों द्वारा उठाई गई आवाज को दबाया जा सके.

ये भी पढ़ें- Lok Sabha चुनाव को लेकर Dharmendra Pradhan ने कही दिल की बात, कहा- ओडिशा से लड़ना चाहता हूं

बदले की राजनीति की चरम सीमा- राघव

चड्ढा के अनुसार, राज्यसभा के सभापति ने स्वयं मेरी सभी विशिष्टताओं को ध्यान में रखने के बाद मुझे आवास का आवंटन किया था. लेकिन बाद में बिना किसी कारण के आवास रद्द करना इस और इशारा करता है कि पूरी कार्रवाई मुझे गलत तरीके से निशाना बना कर किया गया है. संसद सदस्य के रूप में मेरे निलंबन के साथ ही भाजपा मुखर सांसदों को निशाना बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. राघव चड्ढा ने इसे बदले की राजनीति की चरम सीमा बताया है.

ये भी पढ़ें- Shaktikanta Das का महंगाई दर को लेकर प्रेस वार्ता, कहा- वित्त वर्ष 24 में महंगाई दर 5.4% रहने का अनुमान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.