Ayodhya में स्पेशल कैबिनेट मीटिंग के बाद CM Yogi ने कहा- उत्तर प्रदेश के इतिहास में नया अध्याय

0

UP Cabinet: प्रत्येक साल राम की नगरी अयोध्या में दिवाली पर भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया जाता है. इस साल भी दिवाली पर भव्य आयोजन से पहले योगी कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें कई अहम फैसले लिए गए. मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद सीएम योगी ने कैबिनेट में लिए गए निर्णयों के बारे में बताया. योगी आदित्यनाथ ने बताया कि इस बैठक में 14 प्रस्तावों पर चर्चा की गई है. उन्होंने कहा कि अयोध्या आकर्षण का केंद्र बना है.

सीएम योगी ने कहा कि योगी सरकार की अयोध्या में हुई पहली कैबिनेट बैठक में राम नगरी के विकास के लिए कई प्रस्तावों को मंजूरी दी गई. बैठक होने के बाद योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारा संकल्प है कि अयोध्या को विश्व पटल पर नई पहचान मिले. इसके लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं और आज भी कई प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है. अयोध्याजी तीर्थ क्षेत्र विकास परिषद के गठन को बैठक में मंजूरी दे दी गई.

नया अध्याय की शुरुआत

योगी आदित्यनाथ ने कहा “आज उत्तर प्रदेश के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ा है”. यूपी सरकार की पूरी कैबिनेट राम की नगरी आई है. उत्तर प्रदेश के विकास को लेकर आज महत्वपूर्ण बैठक हुई. केंद्र और राज्य सरकार की 30,500 करोड़ रुपये से अधिक की 178 योजनाएं पहले से ही अयोध्या में चलाई जा रही हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज कैबिनेट बैठक में 14 महत्वपूर्ण प्रस्ताव पेश किए गए हैं. पहला प्रस्ताव उत्तर प्रदेश में अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण की स्थापना का था. हमने राज्य स्तर पर इस प्राधिकरण को बनाने का फैसला किया है.

ये भी पढ़ें-  Diwali 2023: त्योहारों के मद्देनजर Delhi Police ने जारी की एडवाइजरी, जाम से बचने के लिए किए खास इंतजाम

इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी

अयोध्या के माझा जमथरा गांव में 25 एकड़ भूमि पर भारतीय मंदिर वास्तुकला संग्रहालय की स्थापना, इनलैंड वाटर वे प्राधिकरण का गठन, मां पटेश्वरी देवीपाटन विकास परिषद का गठन, मुजफ्फरनगर में ‘शुकतीर्थ विकास परिषद’ का गठन, अयोध्या शोध संस्थान को अंतराष्ट्रीय रामायण वैदिक शोध संस्थान के रूप मे विस्तारित करके स्थापित करने और हाथरस मे दाऊजी लक्खी मेला को प्रांतिकरण करने का निर्णय लिया गया. साथ ही शीतकालीन सत्र को 28 नवंबर से बुलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई.

ये भी पढ़ें-  Virat Kohli की आलोचना करने पर Hafeez के पीछे पड़े Michael Vaughan, पोस्ट किया मजेदार वीडियो

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.