Oscars के बाद RRR का National Film Awards 2023 में भी दमदार प्रदर्शन, 6 कैटेगरी में जीते 6 पुरस्कार

0

National Film Awards: भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज (17 अक्टूबर) को 69वें नेशनल फिल्म अवार्ड्स के विजेताओं को सम्मानित किया है. वहीं आज का दिन फिल्म RRR की टीम के लिए बेहद शानदार रहा है. बता दें कि फिल्म RRR ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में इस साल कुल 6 कैटेगरी में अवार्ड जीतने में कामयाब हो गई है. इससे पहले यह फिल्म ऑस्कर अवार्ड्स में भी अपना जलवा दिखा चुकी है. वहीं फिल्म RRR के प्रशंसकों के लिए ये गर्व की बात है.

फिल्म RRR ने जीते 6 पुरस्कार

बता दें कि इस बार के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में फिल्म RRR का जलवा रहा. इस फिल्म ने कुल 6 पुरस्कार जीतकर धूम मचा दी है. एसएस राजामौली की इस फिल्म को बेस्ट पॉपुलर फिल्म, बेस्ट सिनेमेटोग्राफी, बेस्ट स्पेशल इफेक्ट, बेस्ट कोरियाग्राफी, बेस्ट एक्शन कोरियोग्राफी और बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर से सम्मानित किया गया. इसके अलावा पॉपुलर सिंगर काल भैरव को बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर के अवार्ड से नवाजा गया. उन्होंने फिल्म RRR में ‘Komuram Bheemudo’ गाना दिया था.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15 की विजेता Tejasswi Prakash ने सोशल मीडिया पर लगाई आग, ऑरेंज ऑउटफिट में साझा की फोटोज

पहले ऑस्कर में भी दिखा था फिल्म का जलवा

बता दें कि निर्देशक एसएस राजामौली के द्वारा निर्देशित फिल्म RRR 24 मार्च 2022 को बड़े पर्दे रिलीज हुई थी. वहीं इस फिल्म ने सिनेमाघरों में जबरदस्त कमाई की. जिसके साथ ही साउथ के कलाकारों की हिंदी सिनेमा में पॉपुलैरिटी दौगुनी हो गई. गौरतलब है कि इस फिल्म के गाने ‘नाटू नाटू’ ने बेस्ट ओरिजनल कैटेगरी फिल्म में धूम मचाई थी और ऑस्कर अवॉर्ड भी जीता था.

ये भी पढ़ें- आखिर क्यों रेल की पटरी में जंग नहीं लगता है? जानिए इसके पीछे का मुख्य वजह

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.