Jasmine Sandlas: भारतीय मूल की इंटरनेशनल पंजाबी सिंगर जैस्मीन सैंडलस (Jasmine Sandlas) को जान से मारने की धमकी मिली है.वह अभी अमेरिका में रह रही है.आज कथित तौर पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े लोगों से सिंगर को जान से मारने की धमकी की खबर सामने आ रही है.सैंडलास अमेरिका में रहती हैं और आज वो अपना एक लाइव परफॉर्मेंस जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम देने को हैं.
दिल्ली आते ही मिली धमकी
आपको बताते चले कि जैसे ही सिंगर का दिल्ली एयरपोर्ट पर आगमन हुआ,वैसे ही उन्हें अंतरराष्ट्रीय नंबरों से जान से मारने की धमकी भरे कॉल आने लगे. वहीं, इस मामले पर पुलिस का कहना है कि सिंगर को बताया गया था कि आज स्टेडियम में उन पर कथित तौर पर हमला हो सकता है. आपको बता दें कि दिल्ली के जिस पांच सितारा होटल में सैंडलस रुकी हुई हैं, वहां पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. दिल्ली पुलिस ने सिंगर को सुरक्षा कवर भी दिया है.
ये भी पढ़ें- Odisha CM ने हॉकी स्टार Amit Rohidas को दिया बड़ा तोहफा, 1.5 करोड़ रुपये नकद इनाम की घोषणा
बिश्नोई नशीली दवाओं की तस्करी के आरोप में जेल में
जैस्मीन सैंडलस ने कई हिट गाने दिए हैं. उन्होंने कई बॉलीवुड गानों को भी अपनी आवाज दी है. वे सलमान खान की फिल्म ‘किक’ में ‘यार ना मिले’ गाना और फिल्म स्ट्रीट डांस 3डी में ‘इललीगल वेपन 2.0’ गाना गाया, जिसमें वरुण धवन और श्रद्धा कपूर ने अभिनय किया था. वहीं, अगर बात लॉरेंस बिश्नोई की करें तो गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई वर्तमान में नशीली दवाओं की तस्करी के आरोप में अहमदाबाद जेल में है, जिसकी जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) कर रही है. बिश्नोई सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले में भी आरोपी हैं.
ये भी पढ़ें- Parineeti Chopra का ससुराल में हुआ खास स्वागत, मजेदार गेम्स के साथ निभाई गईं रस्में; वीडियो आया सामने
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.