Bengal Violence: मणिपुर के बाद बंगाल में भी महिलाओं से अभद्रता, महिला प्रत्याशी को निर्वस्त्र कर घुमाया

0

Bengal Violence: मणिपुर के बाद अब बंगाल से शर्मनाक (Bengal Violence) घटना सामने आई है. जहां बंगाल की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कुछ कार्यकर्ताओं पर ग्राम पंचायत की महिला उम्मीदवार को नग्न कर घुमाने का आरोप लगा है. आरोप खुद महिला उम्मीदवार ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लगाए हैं. महिला उम्मीदवार का कहना है कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने उनके साथ छेड़छाड़ की और मारपीट की.

8 जुलाई की घटना

बताया जा रहा है कि यह घटना 8 जुलाई की है. जिस दिन राज्य में पंचायत चुनाव के लिए मतदान हुआ था. यह घटना हावड़ा जिले के पांचला इलाके की है. जहां महिला प्रत्याशी ने मतदान के दिन कहा है कि उसे नंगा कर पूरे गांव में घुमाया गया था. इतना ही नहीं महिला ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर गलत तरीके से छूने का भी आरोप लगाया है. महिला अभ्यर्थी ने बताया कि पहले उसके कपड़े फाड़े गये. इसके बाद उसे अपने कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया गया.

ये भी पढ़े: मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र मामले में सड़क से संसद तक हंगामा, बॉलीवुड एक्टर्स ने भी की निंदा 

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया

इस घटना के बाद महिला अभ्यर्थी ने इसकी शिकायत पांचला थाने में की है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. महिला प्रत्याशी ने शिकायत में कहा है कि मतदान के दिन वह मतदान केंद्र पर मौजूद थी. तभी 34-40 टीएमसी कार्यकर्ता वहां पहुंचे और उनके साथ मारपीट की. इसके बाद उन्होंने महिला अभ्यर्थी को सेंटर से बाहर निकाल दिया और उसके साथ छेड़छाड़ की और उसके कपड़े फाड़ दिये. महिला के मुताबिक इसके बाद उसे निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमाया गया. बता दें कि महिला की शिकायत में तृणमूल उम्मीदवार ((Bengal Violence)  हेमंत राय, सुकमल पांजा, रणबीर पांजा संजू समेत कई लोगों के नाम शामिल हैं.

ये भी पढ़े: Modi Surname Case: राहुल की याचिका पर SC ने जारी किया नोटिस, 4 अगस्त को होगी सुनवाई

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.