Israel-Hamas War: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के बाद अब ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक इजरायल के दौरे पर जाने वाले हैं. बिट्रेन के प्रधानमंत्री कार्यालय ने इसके जानकारी देते हुए बताया कि ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक इजरायल जाने वाले हैं, वह 19 अक्टूबर को इजरायल पर हुए हमले के मद्देनजर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करने के लिए तेल अवीव पहुंचेंगे। इस दौरान वह वहां के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग से मुलाकात करेंगे. बता दें कि इससे पहले बुधवार को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन इजरायल गए थे.
हर नागरिक की मौत एक त्रासदी है- सुनक
यात्रा से पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने हमास द्रारा इजरायल पर किए गए हमले में मारे गए लोगों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हुए कहा कि हमास के भयावह कृत्य के बाद कई लोगों की जान चली गई है. हर एक नागरिक की मौत एक त्रासदी है. ब्रिटिश प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया है कि इजरायल पर हमास के हमले में सात ब्रिटिश नागरिक भी मारे गए हैं, और 9 अभी तक लापाता हैं.
ये भी पढ़ें- IND Vs BAN: पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने बंगला खिलाड़ियों को दिया डेट का ऑफर, तोहफे में मांगी Team India की हार
बाइडेन भी गए थे इजरायल
बता दें कि बुधवार को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भी इजरायल पहुंचे थे. अमेरिकी राष्ट्रपति के स्वागत के लिए प्रधानमंत्री नेतन्याहू खुद एयरपोर्ट पर मौजूद थे. दोनों नेताओं ने एक बैठक की, जिसमें कई सारे इजरायल-हमास जंग पर चर्चा की गई. बैठक के बाद जो बाइडेन ने पीएम नेतन्याहू के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने हमास को एक क्रूर आतंकी संगठन बताया. इसके साथ ही बाइडेन ने कहा कि हमास द्वारा इजरायल पर किया गया हमला मानवता के खिलाफ है.
ये भी पढ़ें- IND Vs BAN: टीम इंडिया से भिड़ने के लिए Bangladesh तैयार, कप्तान Shakib की नजर इस बैटर के विकेट पर
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.