आटा और दाल के बाद अब Bharat Brand Rice, सरकार सिर्फ 25 रुपये किलो में बेचेगी

0

Bharat Brand Rice: भारत सरकार पिछले कुछ महीनों से देश को महंगाई से उबारने की कोशिश कर रही है. जिसके लिए केंद्र सरकार ने भारत ब्रांड को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है. बता दें कि इससे पहले केंद्र सरकार ने देश में भारत आटा और भारत दाल लॉन्च कर चुकीं हैं. जिसके बाद अब सरकार भारत ब्रांड के अंतर्गत भारत चावल लाने की तैयारी कर रही है. इसकी कीमत 25 रुपये प्रति किलो रखी जाएगी. भारत सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने भारत चावल की लॉन्चिंग की पुष्टि की है. सूत्रों के मुताबिक नाफेड, एनसीसीएफ और केंद्रीय भंडार के जरिए इस ‘भारत चावल’ ब्रांड की बिक्री की जाएगी.

महंगे चावल से मिलेगा छुटकारा

बता दें कि इससे पहले केंन्द्र सरकार ने चावल के बढ़ते दामों को लेकर व्यापारियों को चेतावनी दी थी. केंद्र सरकार ने कहा था कि गैर बासमती चावल के दाम 50 रुपये प्रति किलो तक पहुंच चुके हैं. जबकि सरकार इसे लगभग 27 रुपये प्रति किलो में व्यापारियों को उपलब्ध करा रही है. साथ ही जमाखोरी करने वालों पर सरकार ने सख्त एक्शन लेने का भी निर्णय लिया था. गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने हाल ही में 27.50 रुपये प्रति किलो रेट पर ‘भारत आटा’ की लॉन्चिंग की थी. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने 6 नवंबर को दिल्ली में इस ब्रांड को लांच किया था.

ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi ने बजरंग पूनिया के साथ अखाड़े में खेली कुश्ती, WFI विवाद के बीच पहलवानों से की मुलाकात

सरकार महंगाई को लेकर सख्त

बता दें कि भारत ब्रांड आटा 10-30 किलो के पैक में मिल रहा है. इसे भी नाफेड, एनसीसीएफ, सफल, मदर डेयरी और अन्य सहकारी संस्थानों के जरिए बेचा जा रहा है. भारत आटा लगभग 2000 रिटेल आउटलेट पर उपलब्ध कराया गया था. इसके लिए ढाई लाख मीट्रिक टन गेहूं सरकारी एजेंसियों को उपलब्ध कराया गया है. वहीं गैर ब्रांडेड आटे की कीमत बाजार में 30-40 रुपये प्रति किलो और ब्रांडेड आटे की लगभग 50 रुपये प्रति किलोग्राम तक है. गेहूं की लगातार बढ़ती कीमत की वजह से आटे की कीमत में बढ़ोतरी को देखते हुए सरकार ने सस्ते दाम पर आटा बेचने का फैसला किया था. फिलहाल सरकार 25 रुपये प्रति किलो के दाम पर प्याज भी बेच रही है. इसके अलावा 60 रुपये प्रति किलो के भाव पर ‘भारत दाल’ (चने की दाल) भी बेची जा रही है.

ये भी पढ़ें- ऑस्‍कर विजेता एक्‍टर Lee Sun Gyun की संदिग्ध हालत में शव बरामद, ड्रग्‍स ओवरडोज..मर्डर या सुसाइड!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.