क्रिकेट के बाद सियासी पिच पर उतरे Ambati Rayudu, YSR कांग्रेस में हुए शामिल

0

Ambati Rayudu: हिंदुस्तान के क्रिकेटर क्रिकेट की सफल पारी खेलने के बाद राजनीति के मैदान पर जलवा दिखा चुके हैं. इस कड़ी में अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायडू का नाम भी जुड़ गया है. उन्होंने आंध्र प्रदेश की राजनीति में एंट्री ले ली है. 37 साल के पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने जगन मोहन रेड्डी की पार्टी युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं. संन्यास लेने के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने गुरुवार (28 दिसंबर) को आधिकारिक तौर पर पार्टी में शामिल हो गए. इस दौरान पार्टी अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी भी मौजूद थे.

पहले ही दिया था राजनीति में आने का संकेत

गौरतलब है कि अंबाती रायडू ने अपना आखिरी क्रिकेट मैच 29 मई को आईपीएल के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेला था. राजनीति में आने से पहले उन्होंने मुद्दों को समझने के लिए अपने मूल गुंटूर जिले के कोने-कोने का दौरा किया और लोगों से मुलाकात की. बता दें कि उन्होंने बुधवार (27 दिसंबर) को मीडिया से कहा था कि मैं लोगों की सेवा करने के लिए जल्द ही आंध्र प्रदेश की राजनीति में प्रवेश करूंगा. राजनीति में आने से पहले मैंने लोगों की नब्ज जानने और उनकी समस्याओं को समझने की और जिले के अलग-अलग हिस्सों का दौरा करने का फैसला किया है.

ये भी पढ़ें- Pakistan में पहली बार हिंदू महिला लड़ेगी चुनाव, Savera Prakash बोली-हिन्दुओं को मिलेगी हिम्मत

भारतीय टीम के मध्यक्रम में थे मजबूत स्तंभ

पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा था कि मैं एक ठोस कार्य योजना लेकर आऊंगा कि राजनीति में कैसे जाना है और मैं कौन सा मंच चुनूंगा. इस बीच क्रिकेटर ने उन अटकलों को खारिज कर दिया है, जिसमें कहा गया था वह गुंटूर या मछलीपट्टनम संसदीय क्षेत्र से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने पर विचार कर रहे थे. गौरतलब है कि भारत की ओर से अंबाती रायडू ने 55 वनडे मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 47 से ज्यादा की औसत से 1694 रन बनाए. एकदिवसीय में रायडू ने 3 शतक और 10 अर्धशतक लगाए. साथ ही उन्होंने 3 विकेट भी झटके हैं.

ये भी पढ़ें- Qatar में पूर्व नौसैनिकों की मौत की सजा पर रोक, भारत सरकार की अपील का दिखा असर

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.