250 रुपए प्रति किलो बिकने के बाद टमाटर की कीमत धड़ाम, अब ये है टमाटर का रेट
Tomato Prices Hike: टमाटर की कीमतें इस साल रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुकी हैं। 250 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिकने वाला टमाटर अब 80 रूपए प्रति किलो के भाव से बिक रहा है। केंद्र सरकार ने आम आदमी को राहत प्रदान करने के लिए रियायती दर पर बेचे जा रहे टमाटर की कीमतों को अब 80 रुपये से घटाकर 70 रुपये प्रति किलो कर दिया है। केंद्र सरकार और भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (NCCF) और भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ (NAFED) के जरिये दिल्ली और कुछ अन्य प्रमुख शहरों में लोगों को पिछले सप्ताह शुक्रवार से रियायती दर पर टमाटर मिल रहा है।
ये भी पढ़े: मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र मामले में सड़क से संसद तक हंगामा, बॉलीवुड एक्टर्स ने भी की निंदा
दिल्ली में 120 रुपए हुआ रेट
राजधानी दिल्ली में कुछ दिनों पहले टमाटर 240 रूपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा था। जिसके बाद नेफेड ने 90 रूपए के हिसाब से टमाटर को लोगों तक सप्लाई करना शुरू किया। जिसके बाद मंडियों में भी टमाटर की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। राष्ट्रीय राजधानी में कीमत घटकर 120 रुपये प्रति किलो पहुंच गई है। सरकारी सूत्रों के अनुसार, ‘उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने टमाटर की कीमत में गिरावट के मद्देनजर (NCCF) और (NAFED) को 20 जुलाई 2023 से 70 रुपये प्रति किलो की खुदरा कीमत पर टमाटर बेचने का निर्देश दिया है।
ये भी पढ़े: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर Dhruv Rathee करेंगे Bigg Boss OTT-2 डेब्यू , जानें उनकी जिंदगी के बारे में
खुदरा मूल्य में भी गिरावट
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के खुदरा बाजारों में टमाटर की कीमतें रविवार को 178 रुपये प्रति किलोग्राम से घटकर बृहस्पतिवार को औसतन 120 रुपये प्रति किलो पर आ गई हैं। अन्य महानगरों में की बात, मुंबई में टमाटर 155 रुपये प्रति किलो, चेन्नई में 132 रुपये प्रति किलो और कोलकाता में 143 रुपये प्रति किलो पर बिक रहा था. टमाटर की कीमतें आमतौर पर हर वर्ष जुलाई-अगस्त और अक्टूबर-नवंबर की अवधि के दौरान बढ़ जाती हैं। इन महीनों में टमाटर का उत्पादन कम होता हैं।मानसून के कारण आपूर्ति में बाधा आने के कारण टमाटर की दरों में भारी वृद्धि हुई है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।