दिल्ली बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष बनने के बाद बोले कपिल मिश्रा, मैं पार्टी के…!
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) को शनिवार के दिन पार्टी ने एक बड़ी जिम्मेदारी सौपीं है। कपिल मिश्रा दिल्ली भाजपा का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है. दिल्ली प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने उन्हें इस पद पर नियुक्त किया। वहीं इस नियुक्ति के बाद कपिल मिश्रा का पहला बयान सामने आया है. कपिल मिश्रा ने दिल्ली भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष का बनने पर पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार जताया है.
कपिल मिश्रा ने किया शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद
दरअसल, कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि, ‘ पार्टी के छोटे से कार्यकर्ता को इस प्रकार स्नेहपूर्ण अपनाना और केवल भाजपा में ही संभव है. कपिल मिश्रा ने पीएम मोदी के अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का भी तहेदिल से आभार व्यक्त किया। उन्हें नई जिम्मेदारी मिलने पर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट किया। साथ ही उन्होंने दिल्ली भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का आभार प्रकट किया. जो उन्होंने अपनी टीम का हिस्सा बनाने का मौका दिया।
एक छोटे से कार्यकर्ता को इस प्रकार स्नेह पूर्ण अपनाना केवल भाजपा में ही संभव है
प्रधानमंत्री @narendramodi जी का अत्यंत आभार 🙏
राष्ट्रीय अध्यक्ष @JPNadda जी का आभार इस ज़िम्मेदारी के योग्य मुझे समझने के लिए
गृहमंत्री @AmitShah जी का आभार जिनके मार्गदर्शन में दिल्ली बड़े… https://t.co/790WGmcWCZ
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) August 5, 2023
दिल्ली दंगे में मुख्य चेहरा बने
वहीं दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने बताया, कि संगठन ने विस्तार में उनका नाम इस हफ्ते की शुरूआत में पार्टी के द्वारा घोषित किए गए नए पदाधिकारियों की सूची में शामिल किया गया है। लेकिन किन्ही कारणों की वजह से शुरूआत में इनकी घोषणा नहीं की गई थी। आपको बता दें, कि हिंदुत्व विचारधारा के चलते कपिल मिश्रा दिल्ली के दंगो में भी काफी चर्चित रहे. आम आदमी पार्टी की तरफ कई तरीके आरोप भी लगाए गए। अरविंद केजरीवाल सरकार में पूर्व मंत्री रहे कपिल मिश्रा 2019 में आम आदमी पार्टी (आप) की महिला विंग की प्रमुख ऋचा पांडे के साथ पार्टी से अलग होकर भाजपा में शामिल हो गए.
ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर छाया Kumar Sanu का फैन, Singer से मिलने 1200KM साइकिल चलाकर पहुंचा मुंबई!
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.