Afridi-Gambhir फिर करेंगे मैदान पर दो-दो हाथ, अमेरिका की इस लीग में खेलेंगे दोनों खिलाड़ी

0

US Masters T10 League 2023: भारत में क्रिकेट का भूत संन्यास के बाद भी खिलाड़ियों के सिर से नहीं उतर रहा है. इसी कड़ी में अमेरिका भी क्रिकेट में पैर जमाने की कोशिश कर रहा है. हाल ही में मेजर लीग के बाद एक नई लीग शुरू होने वाली है. जिसमें क्रिकेट की सबसे प्रतिस्पर्धी जोड़ी एक बार फिर मैदान पर वापसी करने जा रही है. जी हां, हम बात कर रहे हैं भारत के गौतम गंभीर और पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी की. दोनों एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर आमने-सामने नजर आने वाले हैं. अमेरिका में मास्टर टी10 लीग का आयोजन होने जा रहा है. जहां टीम इंडिया के पूर्व स्टार खिलाड़ी भी नजर आएंगे.

फिर भिड़ेंगे गंभीर और अफरीदी!

क्रिकेट की सबसे ताकतवर जोड़ी गौतम गंभीर और शाहिद अफरीदी एक बार फिर आमने-सामने होंगे. ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों के लिए 2007 की यादें ताजा होने वाली हैं. ऐसे में फैंस दोनों खिलाड़ियों को दोबारा मैदान पर देखने के लिए काफी उत्साहित हैं. दोनों यूएस मास्टर्स टी10 लीग 2023 में खेलते नजर आने वाले हैं. इतना ही नहीं, क्रिस गेल, पार्थिव पटेल, मोहम्मद हफीज, सुरेश रैना, जैक्स कैलिस, इरफान पठान, यूसुफ पठान, तिलकरत्ने दिलशान जैसे कई रिटायर खिलाड़ी शामिल होने वाले हैं.

ये भी पढ़ें-  अब 20 रुपये में बोरा बेचेंगे Bihar के टीचर्स, शिक्षा विभाग ने जारी किया फरमान, जानिए क्या है पूरा मामला

अमेरिका में बढ़ रहा क्रिकेट का क्रेज

पिछले कुछ समय से अमेरिका में क्रिकेट को लेकर काफी क्रेज है. बता दें कि यूएस मास्टर्स टी10 लीग 2023 18 अगस्त से 27 अगस्त तक शुरू होगी. इस लीग के सभी मैच फ्लोरिडा में खेले जाएंगे. एक दिन में तीन मैच खेले जाएंगे. भारतीय समय के मुताबिक पहला मैच शाम 6:30 बजे, दूसरा मैच 8:45 बजे और तीसरा मैच रात 10:45 बजे खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें- World Cup से पहले Ravi Shastri का VIRAT-ROHIT को सुझावबोले- ‘सीनियर टीम की जरूरत को समझेंइस नंबर पर खेलें’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.