Afghanistan में फिर आया विनाशकारी भूकंप, 2400 से ज्यादा लोगों की मौत, हजारों नागरिक घायल

0

Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में बेहद भयानक भूकंप के आने से तबाही मच गई है. इस भूकंप की तीव्रता इतनी अधिक थी. कि बड़ी-बड़ी इमारतों को जमींदोज कर दिया. आपदा प्रबंधन मंत्रालय के प्रवक्ता जनान सैक ने स्थानीय मीडिया को बताया, कि पश्चिमी अफगानिस्तान में आए भीषण भूकंपों से मरने वालों की संख्या सोमवार को 2,400 से अधिक हो गई है. पिछले दो दशकों में यह भूकंप देश में सबसे अधिक तीव्रता वाला भूंकप था.

2000 से ज्यादा लोग घायल

इससे पहले रविवार को आई खबरों में पुष्टि की गई. कि अफगानिस्तान के आपदा प्रबंधन मंत्रालय ने कहा, कि भूकंप के झटकों में 2,000 से अधिक लोग घायल हुए थे. इस भूकंप के कारण देशभर के अलग-अलग हिस्सों में भारी तबाही का मंजर देखने को मिला है. हालांकि, स्वास्थय एवं आपदा प्रबंधन की और से मरने वाले नागरिकों की सटीव संख्या का अनुमान नहीं लगाया गया है.

ये भी पढ़ें- Israel में फंसी एक्ट्रेस Nushrratt Bharuccha सकुशल लौटीं घर, सामने आई पहली झलक

13 गांवों में हुआ भारी नुकसान

आपदा प्रबंधन एजेंसी सैक के अनुसार, भूकंप के अधिकांश पीड़ित हेरात के जिंदा जान जिले के 13 गांवों में थे. उन्होंने कहा, कि 1,320 घर नष्ट हो गये. इससे पहले रविवार को मंत्रालय ने कहा था, कि भूकंप के झटकों में 9,000 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं, जिनमें 2,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं.

ये भी पढ़ें- Israel में फंसी एक्ट्रेस Nushrratt Bharuccha सकुशल लौटीं घर, सामने आई पहली झलक

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.