Afghanistan Closed Embassy in Delhi: इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ अफगानिस्तान ने नई दिल्ली में अपने दूतावास को स्थायी रूप से बंद करने की घोषणा की है. यह फैसला 30 सितंबर को दूतावास का कामकाज बंद होने के बाद लिया गया है. वहीं, भारत सरकार के रुख को देखते हुए भी यह फैसला लिया गया है. अफगानिस्तान ने नई दिल्ली में अपने राजनयिक मिशन को बंद करने पर एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा कि भारत सरकार से लगातार मिल रही चुनौतियों के कारण यह आदेश 23 नवंबर, 2023 से प्रभावी है.
दूतावास बंद होने पर क्या बोले कांग्रेस सांसद?
नई दिल्ली में अफगान दूतावास को स्थायी रूप से बंद करने की अफगानिस्तान की घोषणा पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि अफगान दूतावास द्वारा लिखे गए पत्र से यह स्पष्ट है कि एनडीए-भाजपा सरकार द्वारा दिए गए असहयोग के कारण उन्हें बंद करने के लिए मजबूर होना पड़ा. यह जाहिर तौर पर काबुल में तालिबान सरकार को खुश करने की कोशिश है. भारत हमेशा नैतिकता की आवाज रहा है और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर मूल्यों और सिद्धांतों के लिए खड़ा रहा है.
ये भी पढ़ें- Navdeep Saini ने की शादी, यूट्यूबर Swati Asthana संग लिए सात फेरे, शेयर की तस्वीरें
विदेश मंत्रालय को लिखा पत्र
इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ अफगानिस्तान ने भारत के विदेश मंत्रालय को एक औपचारिक नोट लिखा है जिसमें कहा गया है कि वियना कन्वेंशन के अनुच्छेद 45 के अनुसार यदि कोई राजनयिक मिशन बंद हो जाता है, तो दूसरे देश को संपत्ति और रिकॉर्ड सहित मिशन के परिसर का सम्मान और सुरक्षा करनी चाहिए. अफगान दूतावास वित्तीय संसाधनों, आधिकारिक टिकटों, वाहनों और अन्य सभी संपत्तियों के हस्तांतरण की सुविधा के लिए मंत्रालय से सहायता का अनुरोध करता है.
ये भी पढ़ें- ‘Panauti’ वाला वाले बयान पर Rahul Gandhi को चुनाव आयोग से झटका, कांग्रेस नेता के खिलाफ नोटिस जारी
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.